King Cobra GK: किंग कोबरा को कितना जानते हैं आप? यहां जानिए सबकुछ

King Cobra GK: किंग कोबरा के नाम से दहशत भर जाती है. लेकिन, क्या आप उसके बारे में सारी जानकारी जानते हैं. अगर नहीं तो आइये जानते हैं किंग कोबरा के बारे में सारी डिटेल

Thu, 09 Nov 2023-5:19 pm,
1/10

किंग कोबरा के बारे में आपने सुना तो होगा. लेकिन उसके बारे में जानते कम है. ऐसे में कई बार ये काटने उसकी मौत हो जाती है. आइये जानते हैं किंग कोबरा के बारे में सारी जानकारी

2/10

किंग कोबरा की औसत लंबाई 10 से 12 फ़ुट तक होती है

3/10

यह सांप घने जंगलों, ठंडे दलदलों, बांस, और रेनफ़ॉरेस्ट में पाया जाता है

4/10

किंग कोबरा के जहर में कार्डियोटॉक्सिन और सिनौप्टिक न्यूरोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है

5/10

किंग कोबरा के काटने के 30 मिनट के अंदर ऐंटी-वेनम न मिले, तो मौत हो सकती है

6/10

किंग कोबरा को किंग इसलिए कहा जाता है, क्योंकि उसे दूसरे कोबरा खाना पसंद है

7/10

किंग कोबरा एक नियमित भारतीय कोबरा की तुलना में ज़्यादा लंबा होता है

8/10

किंग कोबरा को उकसाए जाने तक वह भागना पसंद करता है

9/10

किंग कोबरा केवल तभी लोगों पर हमला करता है, जब उसे घेर लिया जाए, आत्मरक्षा में, या अपने अंडों की रक्षा के लिए

10/10

किंग कोबरा को लेकर यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है. इसे लेकर हम पुष्टि नहीं करते हैं

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link