Horoscope 2021: किन राशियों के लिए 2021 होगा शुभ, किसे रहना है सतर्क, यहां जानें
साल 2020 हर किसी के लिए काफी उतार-चढ़ाव लेकर आया था. अब 2021 की शुरूआत हो चुकी है और सबके मन में ये साल कैसे बीतने वाला है इसे लेकर कई प्रश्न हैं.
मेष राशि वालों के लिए ये साल सुखद रहने वाला है. ये साल आपके करियर और बिजनेस में के लिए काफी लाभदायक होने वाला है. आपका आर्थिक जीवन भी काफी खुशहाल रहने वाला है. ये साल आपकी इच्छाओं को पूरा करने के लिए काफी शुभ है. अटके हुए काम बनेंगे और धन का लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है, जिसके लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है.
उपाय: हनुमान चालीसा या सुन्दरकाण्ड का पाठ करें. शुभ अंक- 3 शुभ रंग- नारंगी और नीला
वृषभ राशि वालों के लिए ये साल अच्छा रहेगा. इस साल आपको नई सफलताएं और उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं. साथ ही वैवाहिक जीवन और व्यापार में सफलता मिलने का भी योग बन रहा है. सफलता के लिए आपके सामने कई ऑप्शन आ सकते हैं, जिनमें से बहुत सावधानी बरतते हुए ही चयन करें. आपके भाग्य की वृद्धि के लिए ये साल शुभ है.
उपाय: शनिवार के दिन चीटियों को आटा खिलाएं और और गौ-माता की सेवा करें. शुभ अंक- 3 शुभ रंग- सफेद, बैंगनी
मिथुन राशि वालों के बृहस्पति और शनि अष्टम भाव में युति बनाएंगे और शनि पूरा साल इसी भाव में विराजमान रहेंगे. ये साल आपके आर्थिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है. आपके कार्य में देरी और बाधा आ सकती है. अप्रेल के बाद स्थिति सुधर सकती है. इस वक्त आपको काफी संभलकर रहने की जरूरत है.
उपाय: बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र या चूड़ियां भेंट करें. गौ माता की सेवा करें. शुभ अंक- 9 शुभ रंग- नारंगी और नीला
कर्क राशि वालों के करियर के लिए ये साल अच्छा है. साल की शुरुआत में मंगल ग्रह कर्क राशि के नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यस्थल पर तरक्की दिलाएगा. साथ ही व्यापार करने वाले जातकों को शनि और बृहस्पति की सप्तम भाव में उपस्थिति अनुकूल परिणाम दिलाएगी. आर्थिक रूप से भी ये साल बेहतर है.
उपाय: रोज सुबह सूर्य को जल में थोड़ा गुड़ मिलाकर अर्पित करें. शुभ अंक- 9 शुभ रंग- पीला और नीला
सिंह राशि वालों के लिए ये साल ठीक-ठाक रहने वाला है. अपनी आमदनी और परिवार के सहयोग से धन अर्जित कर पाने में सफलता हासिल कर सकते हैं. किसी भी बड़े निवेश को करने से पहले अच्छे से विचार कर लें. पाठकों को पढ़ाई में कोई भी शार्ट-कट नुकसान पहुंचा सकता है.
उपाय: रोज चावल, रोली या गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्य देवता को जल अर्पित करें. शुभ अंक- 9 शुभ रंग- सफेद, बैंगनी
कन्या राशि वालों के लिए ये साल सामान्य रहने वाला है. साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी लेकिन साल की बीच में आपको सतर्क रहने की जरूरत है. करियर के लिए ये साल शुभ रहेगा, आप इस साल कई नई योजनाएं बना सकते हैं. बिजनेस वालों के लिए ये साल अच्छा है. लेकिन पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करें. शुभ अंक- 3 शुभ रंग- नीला, सफेद
तुला राशि वालों के लिए ये साल कई बदलाव लेकर आया है. इस साल आपको सफलता हासिल हो सकती है. साथ ही आपके जीवन में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव आने की संभावना है. करियर के लिए भी ये साल अच्छा है. जून और जुलाई में मंगल का गोचर कुंडली के दशम भाव में प्रवेश करेगा, कार्य क्षेत्र में सफलता दिला सकता है.
उपाय: शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुएं दान करें. शुभ अंक- 3 शुभ रंग- नीला और बैंगनी
वृश्चिक राशि वालों के लिए ये साल अच्छा है. स्वास्थ्य का ध्यान रखने से पुरानी बीमारी को हरा सकते हैं. प्रेम के लिए ये साल अनुकूल रहेगा. शादी का विचार कर रहे लोगों की शादी भी हो सकती है. साथ ही जो लोग सिंगल हैं उनके जीवन में कोई आ सकता है. अगर आप पहले से ही शादी-शुदा हैं तो आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
उपाय: रोज शुद्ध केसर और हल्दी का टीका लगाएं और सूर्य को चीनी मिलाकर जल दें. शुभ अंक- 2 शुभ रंग- नीला और सफेद
धनु राशि वालों के लिए ये काफी अनुकूल रहने वाला है. जो लोग करियर में मेहनत कर रहे हैं उन्हें अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए भी ये साल खुशियां लेकर आया है. बिजनेस में अपार सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य भी सही रहेगा. लेकिन शनि देव बीच-बीच में आपकी परीक्षा लेते रहेंगे.
उपाय: शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं, बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. शुभ अंक- 7 शुभ रंग- पीला और नारंगी
मकर राशि वालों के लिए ये साल कुल मिलाकर अच्छा है. शनि और गुरु का सहयोग आपके भाग्य के लिए शुभ होगी. बिजनेस वालों के लिए ये साल शुभ है, बिना रुके आगे बढ़ते जाएंगे. हालांकि साल के शुरुआती दिन आर्थिक रूप से कष्ट हो सकता है, लेकिन धैर्य से काम लें, साल के बीच तक सारी आर्थिक तंगी दूर होगी. परिवार में मान, सम्मान बढ़ेगा.
उपाय: बुधवार के दिन गाय को साबुत मूंग की दाल खिलाएं. शुभ अंक- 6 शुभ रंग- पीला और नीला
कुंभ राशि वालों के लिए ये साल चुनौतियों से भरा हुआ होगा. बिजनेस वालों को उनके काम के चलते यात्रा करनी पड़ सकती है. नौकरी वालों के लिए स्थानांतरण के योग बन रहे हैं. ये साल आपके खर्च बढ़ा सकता है, जिसके कारण कुछ समय के लिए तंगी का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.
उपाय: गाय को रोटी खिलाएं और हर शनिवार पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएं. शुभ अंक- 7 शुभ रंग- सफेद और नीला
मीन राशि वालों के करियर के लिए ये साल अच्छा रहेगा. सहकर्मियों का साथ मिल सकता है. इस साल आपके अधिकारी आपकी मेहनत को देखेंगे और आपके काम को सराहा जाएगा. नौकरी पेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा और उनकी उन्नति होगी.
उपाय: हनुमान जी की आराधना करें. शुभ अंक- 9 शुभ रंग- सफेद और नीला