Longest Day of Year: इस तारीख को होगा साल का सबसे बड़ा दिन, ये है वजह

Longest Day of Year: आम तौर पर देखा जाता है कि दिन और रात दोनों बराबर रहते हैं. लेकिन साल में दो ऐसे दिन आते हैं, जब दिन छोटे और बड़े होते हैं. लेकिन 21 दिसंबर के बाद से रातें छोटे होने लगती है जबकि दिन बड़ा होने लगता है. ऐसे ही साल में एक दिन आता है जो साल का सबसे बड़ा दिन होता है. ये दिन किस तारीख को है और इसकी क्या वजह है आइए जानते हैं.

अभिनव त्रिपाठी Jun 07, 2024, 12:36 PM IST
1/8

हर साल दो ऐसे दिन होते हैं जो सबसे बड़े और सबसे छोटे होते हैं. साल का सबसे छोटा दिन 21 दिसंबर को होता है तो वहीं सबसे बड़ा जिन इस तारीख को होता है. 

2/8

21 जून 2024 को सूरज मध्याह्न में कर्क रेखा के ऊपर होगा. इसका मतलब यह है कि इस दिन सूर्य का प्रकाश धरती पर सबसे लंबे समय तक रहेगा.

3/8

पृथ्वी पर दिन सुबह जल्दी होगा जबकि सूर्यास्त देर से होगा. जिसके कारण सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होगी. बता दें कि 21 जून को साल के सबसे बड़े दिन के साथ ही साल की सबसे छोटी रात भी होती है.  

4/8

सूरज की किरणें पृथ्वी पर लगभग 15 से 16 घंटे तक रहती हैं. इसलिए इस दिन को साल का सबसे बड़ा दिन कहते हैं.  इसे सोल्सटाइस भी कहते हैं.

5/8

इसके बाद 21 सितंबर से रात लंबी होने का सिलसिला बढ़ने लगता है. ये प्रक्रिया 23 दिसंबर तक होती है.

6/8

खगोल शास्त्रियों के अनुसार, जब सूर्य उत्तरी गोलार्ध से चलकर भारत के बीच से गुजरने वाली कर्क रेखा में आ जाता है.

7/8

इसलिए इस दिन सूर्य की किरणें धरती पर ज्यादा टाइम के लिए पड़ती हैं. इस दिन सूर्य की रोशनी धरती पर करीब 15-16 घंटे तक पड़ती हैं.

8/8

जिसके कारण 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन होता है. वैसे इसका अपवाद भी है, 1975 में 22 जून को साल का सबसे बड़ा दिन था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link