MP के इस जिले में अचानक हुई बारिश से किसानों को हुआ नुकसान, मंडी में फसल भीगी, देखिए तस्वीरें
Mandsaur News: मंदसौर में मंगलवार को दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज बारिश शुरू हो गई, ऐसे में कृषि मंडी में खुले में रखी फसल भीग गई.
मंदसौर की कृषि मंडी में इस वक्त फसलों की खरीदी चल रही है, ऐसे में मंडी में किसानों की भीड़ लग रही है, क्योंकि किसान भाई अपनी फसलों को बेचने के लिए मंडी पहुंच रहे हैं.
मंदसौर में बे मौसम की बारिश से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है, कृषि उपज मंडी में नीलामी के लिए आई किसानो की फसल खुले में रखी थी, जो अचानक हुई बारिश से भीग गई.
अधिकतर फसलें मंडी प्रांगण में खुले मैदानों में पड़ी हुई थी जो तेज बारिश में भीग गई, किसान अपनी फसलों को बचाने के जतन करते हुए दिखे, लेकिन तेज बारिश से उनके प्रयास विफल हो गए.
मंडी में किसान भाई बड़ी संख्या में लहसुन लेकर भी पहुंचे थे, लेकिन तेज बारिश में पूरा लहसुन भीग गया.
अचानक हुई बारिश से पूरी मंडी में पानी भर गया, जिससे लोग अस्त व्यस्त नजर आए, मंडी में लोग तिरपालों से फसलों को ढकने की कोशिश करते रहे.
बता दें कि इस सीजन में मंदसौर में लहसुन की बंपर आवक हुई है, ऐसे में मंडी में बड़ी संख्या में हर दिन किसान अपनी लहसुन की फसल लेकर पहुंच रहे हैं. मंदसौर से मनीष पुरोहित की रिपोर्ट