New Year 2024: साल 2023 में शुभमन के बल्ले से निकला वनडे में सर्वाधिक रन, लिस्ट में शामिल हैं ये भी बैट्समैन

New Year 2024: साल 2023 खत्म होने वाला है. खत्म होते हुए साल में लोग अपने इस साल के बारे में सोच रहे हैं. साल 2023 कई लोगों के लिए बेहतर गुजरा होगा तो कई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा. इस खबर में हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इस साल सर्वाधिक रन बनाया है. यहां जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में.

अभिनव त्रिपाठी Wed, 27 Dec 2023-12:33 pm,
1/7

शुभमन गिल

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए ये साल काफी ज्यादा अच्छा रहा. भारतीय टीम और दुनिया भर में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शुभमन गिल पहले स्थान पर हैं. उन्होंने इस साल  29 मैच की 29 पारियों में 63.36 की शानदार औसत के साथ 1,584 रन बनाए हैं. अगर हम शुभमन के स्ट्राइक रेट की बात करें तो ये 105.45 रहा है. 

2/7

विराट कोहली

 

साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली का दूसरा स्थान रहा. किंग कोहली 27 मैचों की 24 पारियों में 1377 रन बनाए औऱ उनका स्ट्राइक रेट 72.47 रहा. 

3/7

रोहित शर्मा

 

कैप्टन रोहित शर्मा भी सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे, कैप्टन रोहित शर्मा 27 मैचों की 26 पारियों में 52.29 की औसत से 1255 रन बनाए. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 117.07 रहा. 

4/7

केएल राहुल

 

चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल के लिए भी ये साल काफी ज्यादा अच्छा रहा. राहुल भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे. राहुल ने इस साल 27 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 66.25 की औसत से 1,060 रन बनाए. 

5/7

श्रेयस अय्यर

 

मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों में 5 वें स्थान पर रहे. श्रेयस अय्यर इस साल 20 वनडे में 52.87 की औसत के साथ 846 रन बनाए. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा. 

6/7

 

साल 2023 कई खिलाड़ियों के हिसाब से बेहतर रहा. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किय़ा. जबकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल शादी रचाई. 

7/7

 

इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में हो रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link