MP Board Result: मध्य प्रदेश में बेटियों का जलवा! 12वीं के 6 स्ट्रीम में से 4 में किया टॉप; देखें लिस्ट

MP Board Result Topper List: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आ गए हैं. इसमें 6 संकाय में से 4 में बेटियों ने टॉप किया है. आइये विज्ञान गणित, जीव विज्ञान, आर्ट, कॉमर्स, फाइन आर्ट और कृषि संकाय की लिस्ट देखें.

1/7

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आ गए हैं. 12वीं के परिणाम पिछले साल के मुकाबले बेहतर बताए जा रहे हैं. सबसे खास बात ये की हमेशा की तरह इस बार भी परिणाम में बेटियों का जलवा रहा है. 6 में से 4 संकाय में बेटियों ने टॉप किया है. आइये जानें देखें पूरी लिस्ट

2/7

सना अंजुम खान

जीव विज्ञान संकाय में सिवनी की सना अंजुम खान ने टॉप किया है.

3/7

अंशिका मिश्रा

विज्ञान-गणित संकाय में रीवा की रहने वाली अंशिका मिश्रा ने टॉप किया है.

4/7

जयंत यादव

आर्ट यानी कला संकाय से शाजापुर के रहने वाले जयंत यादव ने टॉप किया है. इस संकाय में बेटियों ने पहले स्थान में अपना नाम दर्ज नहीं कराया.

5/7

नंदनी मलगम

फाइन आर्ट एवं होम साइंस आदिवासी जिले डिंडौरी की नंदनी मलगम ने टॉप किया है.

6/7

मुस्कान दांगी

कॉमर्स संकाय से विदिशा की रहने वाली मुस्कान दांगी ने टॉप किया है.

7/7

विनय पांडे

कृषि संकाय बेटियों के जगह बेटे ने स्थान बनाया है. इसमें पन्ना रहने वाले विनय पांडे ने टॉप किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link