Netaji Ka Chat Box: सीएम मोहन यादव ने ClickHere ट्रेंड पर लिखी ऐसी बात, यूजर्स ने कर दिए खूब कमेंट
Netaji Ka Chat Box: ट्विटर यानी एक्स पर शनिवार से Click Here पोस्ट लगातार ट्रेंड कर रहा है. इसको लेकर अभी तक हजारों की संख्या में पोस्ट किए जा चुके हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी पोस्ट किया है. जिसपर क्लिक करते हुए लिखा आ रहा है- आएंगे तो मोदी जी ही.. वहीं उनकी इस पोस्ट पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं.
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने Click Here पोस्ट करते हुए लिखा- आएंगे तो मोदी जी ही..
एक यूजर ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी इस बार मुश्किल लग रहा है. आपको भी मुश्किल लगना चाहिए, ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ेगी.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह सिर्फ चुनाव जीतने के बारे में नहीं है; यह देश के भविष्य को मोदी के क्षमतापूर्ण हाथों में सौंपने के बारे में है.
वहीं एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि अबकी बार फिर से मोदी सरकार 400 पार, ये बात तो राहुल गांधी को भी पता है.
एक यूजर ने सीएम मोहन यादव पर कमेंट करते हुए लिखा कि गरीबों को पक्का मकान तो दे रहे हो माननीय मुखमंत्री जी लेकिन सहायता राशि 1.20 लाख रुपये. गरीब मकान बनाने के लिए और कर्ज में डूबता जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा कि विकास के लिए ही नहीं, महिला सम्मान और सांस्कृतिक पुनर्जीवन के लिए भी मोदी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.