वनडे में दोहरा शतक जड़कर इस खिलाड़ी ने मचाई सनसनी, जानिए किसने मारी है सबसे तेज डबल सेंचुरी

Fastest Double century list:अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी ठोक दी. इसके साथ ही वह ODI में दोहरा शतक लगाने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़े. आईये जानते हैं वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे तेज डबल सेंचुरी किसने मारी है.

शिखर नेगी Fri, 09 Feb 2024-11:00 pm,
1/10

ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाया है. भारतीय क्रिकेट टीम का या युवा खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में सिर्फ 126 गेंदों में दोहरा शतक लगाया है.

2/10

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के ही खिलाफ 128 गेंद पर दोहरा शतक पूरा किया था.

3/10

पाथुम निसांका ने महज 136 गेंद पर दोहरा शतक पूरा किया. यह वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक है.

4/10

वहीं क्रिस गेल ने चौथा सबसे तेज़ दोहरा शतक साल 2015 में ज़िम्बाब्वे टीम के खिलाफ सिर्फ 138 गेंदों में लगाया था.

5/10

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग वह खिलाड़ी है जिन्होंने पांचवा सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाया है. सहवाग ने यह दोहरा शतक वेस्टइंडीज टीम के सामने सिर्फ 140 गेंदों पर लगाया था.

6/10

शुभमन गिल वह खिलाड़ी है, जिन्होंने 6वां सबसे तेज़ दोहरा शतक भी लगाया है. उन्होंने सिर्फ 145 गेंदों में यह दोहरा शतक लगाया था.

7/10

वहीं पाकिस्तान के धाकड़ ओपनर फखर जमान ने जुलाई 2018 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 148 गेंदों में 200 रन बनाए थे.

 

8/10

वनडे इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ही है. उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में 147 गेंदों में 200 रन बनाए थे.

9/10

मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है. जिन्होंने 3 बार दोहरा शतक लगाया हुआ है और वहीं ODI का सबसे बड़ा स्कोर 264 रन भी रोहित के ही नाम है. पहला दोहरा शतक रोहित ने 151 बॉल में पूरा किया था.

10/10

वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 2015 विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 165 गेंद में नाबाद 237 रन बनाए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link