उज्जैन सिंहस्थ-2028 की तारीखों का ऐलान, CM मोहन के निर्देश पर होंगे ये काम

Simhastha 2028 Date: साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तारिखों का ऐलान हो गया है. मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में इसे लेकर कई विकाश कार्यों की योजना भी बनी.

श्यामदत्त चतुर्वेदी Thu, 07 Mar 2024-12:01 am,
1/9

सिंहस्थ महाकुंभ 2028

बाबा महाकाल की नगरी में हर 12 साल में लगने वाला अगला कुंभ 2028 में लगना है. इसके लिए सरकार और प्रशासन ने पूरी कार्य योजना बना ली गई है. कुंभ की तारीखों का ऐलान भी हो गया है. इसके बाद सीएम मोहन यादव ने प्लानिंग की समीक्षा बैठक ली.

2/9

सिंहस्थ की तारीखें

उज्जैन में होने वाला सिंहस्थ महापर्व 27 मार्च 2028 से 27 मई 2028 तक होगा. इस दौरान कई आयोजन किए जाएंगे.

3/9

समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सिंहस्थ-2028 की प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा की

4/9

धार्मिक-आध्यात्मिक सर्किट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद अब सिंहस्थ-2028 के लिए उज्जैन-इंदौर संभाग को धार्मिक-आध्यात्मिक सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा

5/9

शाही स्नान प्रस्तावित

सिंहस्थ महापर्व-2028 में 9 अप्रैल से 8 मई की अवधि में 3 शाही स्नान और 7 पर्व स्नान प्रस्तावित हैं.

6/9

करोड़ों श्रद्धालू आएंगे

सिंहस्थ महापर्व में लगभग 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

7/9

प्रारंभिक कार्ययोजना

इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों को सम्मिलित करते हुए सिंहस्थ-2028 के लिए प्रारंभिक कार्ययोजना बनाई गई.

8/9

अरबों के काम

सिंहस्थ महापर्व में 19 विभागों से संबंधित लगभग 18 हजार 840 करोड़ के 523 कार्य प्रस्तावित हैं. इन्हें 2028 से पहले पहले किए जाने हैं.

9/9

आगे होंगे और काम

सिंहस्थ महापर्व-2028 के लिए आने वाले समय में और भी काम किए जाएंगे. इसके लिए सरकार समय-समय पर ऐलान करेंगे, जिनकी प्लानिंग हो रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link