बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन, बिग बॉस से हुई थीं फेमस
नई दिल्लीः बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का निधन हो गया है. सोनाली फोगाट की मौत दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से हुई है. वह 42 वर्ष की थीं. फिलहाल वह गोवा गई हुईं थी, वहीं होटल में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. सोनाली फोगाट सोशल मीडिया (Tiktok Star) पर भी काफी एक्टिव रहती थीं और अक्सर वीडियो पोस्ट करती थीं.
1/5
सोनाली फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
2/5
सोनाली फोगाट टिकटॉक स्टार थीं और बिग बॉस के 14वें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं. सोनाली फोगाट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जो उनका आखिरी वीडियो साबित हुआ.
3/5
बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद सोनाली फोगाट की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी.
4/5
सोनाली फोगाट कई बार विवादों में भी रहीं और साल 2020 में हिसार में एक मंडी अधिकारी को पीटने का वीडियो भी सामने आया था.
5/5
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोनाली फोगाट के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया.