शरीर में क्यों बांधना चाहिए काला धागा, क्या होते हैं इसके फायदे?

शरीर के अलग - अलग अंग जैसे हाथ, पैर और गर्दन में कई लोग काला धागा बांधते हैं.

Mon, 11 Dec 2023-4:29 pm,
1/8

शरीर के अलग - अलग अंग जैसे हाथ, पैर और गर्दन में कई लोग काला धागा बांधते हैं.

2/8

शनि देव

ज्योतिष शास्त्र में इस शनि देव से संबंधित बताया गया है. व इसके अनेक फायदे बताए गए हैं.

3/8

वैज्ञानिक दृष्टिकोण

वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात करें तो काला रंग गर्मी को अवशोषित करता है. साथ ही इससे नकारात्मक ऊर्जा भी दूर रहती है.

4/8

पेट संबंधी समस्या

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों को पेट संबंधी समस्या हो उन्हें पेट में काला धागा बांधना चाहिए. इसके अलावा इससे मोटापा भी नियंत्रित होता है.

5/8

छोटे बच्चा

छोटे बच्चों को काला धागा अवश्य बांधना चाहिए उन्हें बार - बार नजर नहीं लगती.

6/8

शनि की दशा बिगड़ी

जिन लोगों के कुण्डली में शनि की दशा बिगड़ी हो उन्हें काला धागा बांधना चाहिए. ऐसा करने के जीवन की बाधाएं दूर होती हैं.

7/8

बुरी और नकारात्मक शक्तियां

काला धागा पहनने से बुरी और नकारात्मक शक्तियों से भी बचा जा सकता है. इसके अलावा बार - बार दुर्घटना हो रही हो तो भी काला धागा पहनना फायदेमंद होता 

8/8

Black Thread

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link