रायपुर: छत्तीसगढ़ जेंडर सामनता की ओर आगे बढ़ रहा है. इसका उदाहरण छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती नतीजों के बाद देखने को मिला. दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने आरक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस चयन प्रक्रिया का परिणाम छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट (www.cgpolice.gov.in) पर उपलब्ध है. इस परिणाम के अनुसार, संभवत: यह देश का पहला राज्य है, जहां इतनी संख्या में थर्ड जेंडर (किन्नर) पुलिस में शामिल हो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

395 अभ्यार्थियों का चयन
बता दें कि रायपुर रेंज में 315 पुरुष, 71 महिला व 13 थर्ड जेंडर का चयन किया गया है और दो उम्मीदवार अभी वेंटिंग लिस्ट में हैं. इसमें एक सहायक आरक्षक और 27 होमगार्ड भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त आरक्षक ट्रेड में 46 चालक, 19 अन्य ट्रेड आरक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है, जिसमें ट्रेड आरक्षक के 19 में कुक के पद पर एक महिला भी चयनित हुई भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण सहित सभी नियमों का पालन किया गया है.


2017 को जारी हुआ था भर्ती विज्ञापन
दरअसल जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 29 दिसंबर 2017 को विज्ञापन जारी किया था. इसके बाद 28 जनवरी 2021 से 11 फरवरी 2021 तक आरक्षक भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई. जिनका शारीरिक दक्षता का परीक्षण राजधानी रायपुर में किया गया था. इसी के नतीजे अब घोषित किए गए हैं.


सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई- 



छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन क्योंकि थर्ड जेंडर बने पुलिस आरक्षक
छत्तीसगढ़ के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि जिन्हें हम कभी अपनी आजीविका के लिए सार्वजनिक जगहों पर लोगों के सामने ताली बजाकर पैसे मागंते या आपकी खुशियों पर नाचते-गाते हुए देखा होगा. वहीं थर्ड जेंडर समुदाय के लोग अब अपनी सेवा छत्तीसगढ़ पुलिस में देंगे. इन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से पुलिस की बौद्धिक और शारीरिक परीक्षा पास की है.


WATCH LIVE TV