Republic Day 2024: 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश सरकार के 200 सालों के राज के भारत को आजादी मिली. इसके बाद 1950 में भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया. ये दिन हमें हमारे देश के नायकों के त्याग, तपस्या और बलिदान के नतीजे के रूप में मिला था. लेकिन, आजादी के इतने सालों बाद कई लोगों ने इस बात का कंफ्यूजन रहता है कि इस साल 74वां या 75वां कौन सा गणतंत्र दिवस है. आज हम इसी कंफ्यूजन को दूर कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

74वां या 75वां गणतंत्र दिवस
आजाद भारत का इस साल 75वां गणतंत्र दिवस होगा. आप अब भी कंफ्यूज हैं तो आइए समझते हैं इसके पीछे की गणित. चूंकि पहली बार 26 जनवरी 1950 को देश के संविधान लागूं होने पर पहला गणतंत्र दिवस था. तकनीकी रूप से ये दिन देश का पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को था. इसके बाद 26 जनवरी 1951 और भारत का दूसरा गणतंत्र दिवस और गणतंत्र की पहली वर्षगांठ होगी.


दिवस और वर्षगांठ में अंतर
दिवस यानी वो दिन जो संबंधित है उस त्यौहार या इवेंट से. इसी को दिवस के रूप में हर साल मनाया है. वहीं वर्षगांठ एक साल पूरा होने को कहा जाता है. यानी जब आप किसी एवेंट या दिन के एक साल पूरे कर लेते हैं तो वो वर्षगांठ होती है. यानी इस साल भारत के गणतंत्र की 74वीं वर्षगांठ होगी और देश का 75वां गणतंत्र होगा.


26 जनवरी को क्यों गणतंत्र दिवस?
26 जनवरी 1950 दिन से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. देश के राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं और इस दिन झंडा फहराते हैं. पहली बार भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ झंडा फहराया और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था. इसके बाद से ये देश में त्यौहार मनाया जा रहा है. यह वह दिन है, जब भारत ने अपने देश और अपने नागरिकों के हित में स्वतंत्रता के साथ संविधान (नियमों) को पारित किया,जिस संविधान में भारत का विकास निहित है.