अतुल अग्रवाल/सागर: कुछ कर गुजरने की चाह में एक युवा ने ऐसा कारनाम कर दिखाया जिसके बारे में जानकर सभी लोग हैरान हैं. दरअसल मध्यप्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया इलाके में रहने वाले हिमांशु भाई पटेल ने बहुत ही कम समय में मात्र पांच हजार रुपये की लागत से 18 गियर वाली साईकिल बना डाली है. उन्होंने इस साइकिल में बैटरी से हॉर्न और लाइट भी फिट कर दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहनों के पार्ट्स को जोड़कर बना दी साइकिल
हिमांशु गांधीनगर अहमदाबाद में रहकर पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे है. हिमांशु पिछले कोरोना काल से ही घर पर ही है. इसी दौरान उसने अपने पिता विपिन भाई पटेल की पुरानी स्कूटर को बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया. अब घर पर ही जुगाड़ से वाहनों के पार्ट्स को जोड़कर एक साइकिल तैयार कर दी है.


कम बजट में तैयार
युवा इंजीनियर हिमांशु बताते है कि मैने खेत मे उपयोग होने वाले लोहे के पाइप, कार के मोटे पहिए और बैटरी लगाकर साइकिल को मोडिफाई किया है. इसमें विशेषता है कि जो बैटरी लगाई गई है वह ऑटोमेटिक ही चार्ज हो जाती है. साइकिल में 18 गियर के साथ डिस्क ब्रेक भी हैं. जो अभी गियर वाली और मोटे टायर वाली साइकिल की कीमत को देखते हुए काफी सस्ती है.


साथ ही उन युवाओं के लिए भी प्रेरणा है कि अगर किसी चीज की चाह हो तो उसे पा सकते है.


ये भी पढ़ें: खुशखबरीः सारस गणना में बालाघाट में पाए गए 47 से अधिक पक्षी, वन्यजीवन को मिलेगा फायदा


WATCH LIVE TV