भोपाल: रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. पश्चिमी मध्य रेलवे (सवारी डिब्बा पुनर्निमाण कारखाना, भोपाल) में ट्रेड अप्रेंटाइस की कुल 165 वैकेंसी निकली हैं. चयनित होने के लिए कोई परीक्ष नहीं देनी है. अभ्यर्थियों का चयन दसवीं कक्षा से मार्क्स के आधार पर होगा. इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह नियुक्तियां फिटर, वेल्डर (गैस व इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न ट्रेड के लिए की जानी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी, जो 30 मार्च 2021 तक चलेगी. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


कैसे होगा सिलेक्शन
अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. यह भर्ती 10वीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर होगी. इन मार्क्स के आधार पर ही एक मेरिट बनेगी और मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.


ये भी पढ़ें; SSC GD Constable 2021: इन दिन जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन


 योग्यता और आवेदन से संबंधित जरूरी जानकारी
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. 


आयु सीमा 
न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए.आयु की गणना 22 फरवरी 2021 से की जाएगी. 
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी. 


ट्रेड के अनुसार पदों की संख्या


कुल वैकेंसी-165  


  1. फिटर- 45

  2. गैस और इलेक्ट्रिक वेल्डर- 28

  3. इलेक्ट्रिशियन- 18

  4. कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 08

  5. सेक्रिटेरियल असिस्टेंट(अंग्रेजी)-05

  6. पेंटर (जनरल)- 10

  7. कारपेंटर- 20

  8. प्लंबर- 08

  9. सिविल ड्रॉफ्टमैन- 02

  10. टेलर (जनरल)- 05

  11. डीजल मैकेनिक- 07

  12. मैकेनिक ट्रैक्टर- 04

  13. ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल- 05


कैसे करें आवेदन 
इच्छुक उम्मीदवार अपरेंटिस पदों के लिए mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस वेबसाइट के होम पेज पर पश्चिम मध्य रेलवे के लिए आवेदन का लिंक मिलेगा. उसे क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा. आवेदन फीस - 170 रुपये है.


यहां क्लिक कर आवेदन करें
यहां क्लिक कर पढ़ें नोटिफिकेशन


ये भी पढ़ें: जबलपुर: बहादुरी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज जवानों और शहीदों को किया जाएगा सम्मानित


ये भी पढ़ें: NHM MP Recruitment 2021: 2850 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, जल्द करें अप्लाई


WATCH LIVE TV