भोपालः मध्य प्रदेश पुलिस (mp police) में कांस्टेबल के 4000 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 6 फरवरी है, अब तक जो भी इच्छुक आवेदक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे जल्द आवेदन कर दें. ऑनलाइन आवेदन के लिए mponline.gov.in विजिट करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वूर्ण जानकारी 
कांस्टेबल के 4000 हजार पदों पर होगी भर्ती 
3862 जीडी (GD) कांस्टेबल के पद
138 रेडियो ऑपरेटर (Radio operator)के पद
आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2021
आवेदन में सुधार करवाने की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2021 
आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए 


ये भी पढ़ेंः PSC 2019 भर्ती मामला: हाईकोर्ट ने 22 फरवरी तक सरकार से मांगा जवाब, नहीं देने पर रुक सकती है प्रक्रिया


योग्यता 
जीडी कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी दसवीं पास होना अनिवार्य हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता में छूट दी जाएगी. वही रेडियो ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को 12वीं पास होने के साथ-साथ मैकेनिक, टीवी, रेडियो, कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं सचार तकनीक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स, इंस्टुयूमेंट मैकेनिक, प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक आईटीआई (ITI) में डिप्लोमा होना जरुरी हैं. 


इस तरह करें अप्लाई 
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर आवेदन करने के लिए अब आपके पास बहुत कम समय बचा हुआ है. आप 6 फरवरी रात 12 बजे तक ही अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में आपको आवेदन करने के लिए mponline.gov.in की साइड पर विजिट करना होगा. विजिट करने के बाद एप्लीकेशन पोर्टल पर मांगी गई जानकारी को भरना होगा. 


जानकारी भरने के बाद आवेदक को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद फिर से लॉगिन करना होगा, दोबारा से लॉगिन करने पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसे भरकर सबमिट करें. आवेदन करने के बाद शुल्क भुगतान का आप्शन आएगा जिसमें शुल्क जमा कर फिर से सबमिट बटन दबा दें. सबमिट बटन दबाने से पहले आवेदन का एक बार अच्छे से पढ़ ले और उसका प्रिंट भी ले लें. एक फिर से ध्यान दे कि आवेदन की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2021 है. 


ऐसे होगा चयन
मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः PM Kisan Scheme: इस पेंशन के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए


WATCH LIVE TV