School Timing Change: मध्यप्रदेश में शीतलहर और कोहरे की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बता दें कि 31 जनवरी तक राजधानी भोपाल के स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे. इसके साथ ही बाकी के जिलों ठंड को देखते हुए कलेक्टर फैसला लेंगे. भोपाल जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इसके पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से स्कूल खोलने के आदेश दिए थे. जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 बजे से संचालित होंगी कक्षाएं
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, 31 जनवरी तक भोपाल के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय 10 बजे से संचालित किए जाएंगे. बाकी जिलों में जिले के संबंधित कलेक्टर मौसम की प्रतिकूलता और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए शाला संचालन के समय परिवर्तन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे. इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जनवरी तक के लिए आदेश जारी किए थे. इसके बाद ज़िलों के कलेक्टर पर फ़ैसला लेने की ज़िम्मेदारी छोड़ दी थी. ऐसे में भोपाल में शीत लहर को देखते हुए जनवरी तक 10 बजे से पहले स्कूल संचालित नहीं किए जाएंगे.


मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. प्रदेश के कई जगह बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा घना कोहरा भी छाया रहेगा. मौमस विभाग ने प्रदेश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने चार जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, कई जिलों में शीतलहर चलने और घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के सभी जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है.  


यह भी पढ़ें: MP Weather Today: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम नहीं हो रहा कम, आज बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में गिरेगा पारा


 


MP में शीतलहर का अलर्ट
मौमस विभाग ने MP के 20 जिलों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है. इनमें सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, शहडोल, बालाघाट और मंडला शामिल हैं.