रतलामः कोरोना महामारी में कई सामाजिक संस्थाएं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की मदद कर रही हैं. कुछ संस्थाएं लोगों को खाने के पैकेट मुहैया करा रही हैं, वहीं कुछ संस्थाएं वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रही हैं. अब एक संस्था लोगों को मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा भी दे रही है. जिससे लोगों को खासी मदद मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रतलाम में कुछ लोगों ने मिलकर जैन हेल्प लाइन नामक संस्था बनाई है. यह संस्था ना सिर्फ जरूरतमंदों को खाने के पैकेट मुहैया करा रही है, बल्कि लोगों के मुफ्त सीटी स्कैन भी करा रही है. संस्था द्वारा उन लोगों की मदद की जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इस संस्था द्वारा रोजाना विभिन्न अस्पतालों में खाने के 500 पैकेट बांटे जा रहे हैं. 


इस संस्था से कई अन्य समाजसेवी भी जुड़ रहे हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा दे रहे हैं. संस्था द्वारा अभी तक 15 लोगों का सीटी स्कैन मुफ्त कराया जा चुका है. 


बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को मिले 83 ट्रेनी डॉक्टर्स
वहीं जब कोरोना महामारी के चलते मेडिकल स्टाफ पर बहुत ज्यादा काम का दबाव है. ऐसे में एक अच्छी खबर आई है. दरअसल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को 83 एमबीबीएस ट्रेनी डॉक्टर मिले हैं. ये सभी डॉक्टर अपनी पढ़ाई के अंतिम वर्ष में है. ऐसे में सरकार ने इन सभी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मैदान में उतार दिया है. इन सभी ट्रेनी डॉक्टर्स को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद इन सभी डॉक्टर्स की कोविड वार्ड में ड्यूटी लगाई जाएगी.