सुशील कुमार की तरह ये खिलाड़ी भी पहुंचे अर्श से फर्श पर! कोई हत्यारा तो कोई बना गैंगस्टर
अर्श से फर्श पर पहुंचने वाले सुशील कुमार पहले भारतीय खिलाड़ी नहीं है, उनसे पहले कुछ और भारतीय खिलाड़ी भी अपराधों में संलिप्त होकर अपनी छवि और करियर को बर्बाद कर चुके हैं.
नई दिल्लीः रेसलिंग में दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाले सुशील कुमार एक वक्त करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करता था लेकिन आज वह हत्या के आरोप में जेल में बंद है. हत्या के आरोप में फंसने के बाद सुशील की करियर लगभग चौपट हो गया है. रेलवे ने भी उसे वाणिज्यिक प्रबंधक के पद से हटा दिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद लॉकअप में सुशील की रात करवटें बदलते हुई बीती. इस दौरान सुशील की आंखों में आंसू भी देखे गए. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब शायद उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन सुशील कुमार ने अपनी मेहनत के दम पर जो खेलों के क्षेत्र में अपनी छवि बनाई थी वो धूमिल हो चुकी है. बता दें कि अर्श से फर्श पर पहुंचने वाले सुशील कुमार पहले भारतीय खिलाड़ी नहीं है, उनसे पहले कुछ और भारतीय खिलाड़ी भी अपराधों में संलिप्त होकर अपनी छवि और करियर को बर्बाद कर चुके हैं.
दीपर पहल
दीपक पहल उर्फ बॉक्सर करीब एक दशक पहले भारतीय जूनियर बॉक्सिंग टीम का सदस्य था. लेकिन आज वह अपराध की दुनिया का खिलाड़ी है और दिल्ली पुलिस ने उस पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है. एक वक्त दीपक पहल को भारतीय बॉक्सिंग का उभरता हुआ सितारा माना जा रहा था लेकिन गलत संगत के चलते यह खिलाड़ी अपराध की दुनिया की तरफ मुड़ गया और हत्या, रंगदारी, अपराधियों को पुलिस कस्टडी से भगाने जैसे मामलों में आरोपी है.
इकबाल सिंह बोपाराई
पूर्व भारतीय शॉट पुट खिलाड़ी इकबाल सिंह बोपाराई भी अर्श से फर्श तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. 1983 के एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाले बोपाराई बीते साल अपनी पत्नी और मां की अमेरिका में हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं. 63 वर्षीय इकबाल सिंह बीते साल अपने घर पर घायल अवस्था में पाए गए थे, जबकि उनकी मां और पत्नी मृत मिले थे. जांच में पता चला कि इकबाल सिंह ने ही अपनी पत्नी और मां की हत्या की थी.
तनवीर हुसैन
कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले तनवीर हुसैन स्नो शू रेसर एथलीट हैं. साल 2017 में जब तनवीर वर्ल्ड स्नोशू चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए हुए थे, तब एक नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में तनवीर को गिरफ्तार कर लिया गया था. तनवीर को उस वक्त अमेरिका से तुरंत भारत डिपोर्ट कर दिया गया था.
एस. श्रीसंत
एक समय भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी की धार रहे एस.श्रीसंत फिक्सिंग के आरोप में ऐसे फंसे कि अच्छा चल रहा उनका करियर अचानक से थम गया. साल 2013 में एस.श्रीसंत को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में हिरासत में लिया गया था. उसके बाद अदालत में यह मामला चला लेकिन उसके बाद से श्रीसंत शीर्ष स्तर पर क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं.