Stars Story: ऋतुराज ने कम समय में मनवाया अपने नाम का लोहा, जानिए क्या कहते हैं इनके आंकड़े
Stars Story: हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम के वाइस कैप्टन बनाए गए ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad Career) ने बहुत कम समय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन्होंने कम उम्र में बड़ा नाम किया है, आइए जानते हैं इनके क्रिकेट करियर के बारे में.
Stars Story: हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम के वाइस कैप्टन बनाए गए ऋतुराज गायकवाड़ ने बहुत कम समय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अक्सर देखा गया है कि जब भी टीम को अच्छे स्कोर की जरूरत रही तो वहां पर ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad News) ने बखूबी तरह से अपने काम को अंजाम दिया है. आईपीएल में भी ऋतुराज चेन्नई के भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल हैं. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऋतुराज का करियर कैसे रहा है.
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. इन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. ये 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे. वह टी20 और लिस्ट ए क्रिकेट में महाराष्ट्र टीम के कप्तान हैं.
घरेलू मैच
ऋतुराज गायकवाड़ की दिलचस्पी बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रही जिसका नतीजा हुआ कि इन्होंने 6 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. वीकिपीडिया के अनुसार इन्होंने 2 फरवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट टी-20 टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया. इसके बाद 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और ये 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
इसके अलावा इन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया ब्लू, महाराष्ट्र और इंडिया अंडर-23 के लिए खेला. अक्टूबर 2018 में, गायकवाड़ को 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया बी की टीम में नामित किया गया था और दिसंबर 2018 में, उन्हें 2018 एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था.
इसके अलावा ऋतुराज ने 2021 मुश्ताक अली ट्रॉफी में गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की कप्तानी की और पांच मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए. जबकि नवंबर 2022 में, 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी के महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान, गायकवाड़ क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ओवर में सात छक्के (नो-बॉल पर एक) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.
आईपीएल के आंकड़े
ऋतुराज गायकवाड़ को 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ी की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा खरीदा गया था. बता दें कि 2 अक्टूबर 2021 को, गायकवाड़ ने 2021 टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाकर अपना पहला आईपीएल शतक बनाया था. इसके अलावा इन्होंने 2021 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (635) बनाने के लिए ऑरेंज कैप जीती और इन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. इसके बाद से ये लगातार चेन्नई के लिए खेलते हुए आ रहे हैं और टीम में बतौर ओपनिंग की भूमिका निभाते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
गायकवाड़ ने साल 2021 को श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) टीम में नामित किया गया था. इन्होंने 28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना टी 20 डेब्यू किया और दिसंबर 2021 में, गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में नामित किया गया था. इसके बाद जून 2022 में, इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20ई अर्धशतक बनाया.
इसके अलावा जुलाई 2022 में, उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनकी विदेशी श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में नामित किया गया था. अक्टूबर 2022 में, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में नामित किया गया था औऱ इन्होंने 6 अक्टूबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. बता दें कि जून 2023 में, गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम में नामित किया गया था.
इसके अलावा इन्होंने 2023 में, गायकवाड़ को 2022 एशियाई खेलों के लिए भारत के T20I कप्तान बनाया गया था. इन्होंने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया और एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने.
इसके अलावा नवंबर 2023 में, गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20ई श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए उप-कप्तान बनाया गया था. इन्होंने यहां पर अच्छा प्रदर्शन किया और टी 20 में अपना पहला शतक लगाया. बता दें कि गायकवाड़ को देश भर से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.