Yashasvi Jaiswal Career: कैसे क्रिकेट में `यशस्वी` बने जायसवाल, कम उम्र में हासिल की बुलंदियां, रिकॉर्ड दे रहे गवाही
Yashasvi Jaiswal Career: देश भर में जिन प्रतिभावान खिलाड़ियों की चर्चा होती है उसमें युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे ऊपर आता है. यहां जानिए जायसवाल के बारे में.
Yashasvi Jaiswal Career: हाल में ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का समापन हुआ. इस सीरीज में दर्शकों की निगाहें जिस युवा बल्लेबाज पर थी उसका नाम है यशस्वी जायसवाल. जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Career) इस पूरी सीरीज में नाकाम थे. लेकिन अगर हम इनके पिछले आंकड़ों को देखें तो ये कहा जा सकता है कि जायसवाल कम उम्र में ज्यादा प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. आइए जानते हैं कि यशस्वी के करियर के बारे में.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल की गिनती कम उम्र में बेहद प्रतिभावान खिलाड़ियों में होती है. विकिपीडिया के मुताबिक जायसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को सुरियावां , भदोही , उत्तर प्रदेश में एक छोटे से हार्डवेयर स्टोर के मालिक भूपेन्द्र जयसवाल के घर में हुआ था. बताया जाता है कि 10 साल की उम्र में जायसवाल आज़ाद मैदान में क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए मुंबई चले गए. शुरुआत में इन्हें काम के बदले में एक डेयरी की दुकान में रहने की जगह दी गई थी, लेकिन दुकानदार ने इन्हें यहां से निकाल दिया. इसके बाद ये मैदान में मैदानकर्मियों के साथ एक तंबू में रहने लगे थे. जहां उन्होंने गुजारा करने के लिए पानीपुरी बेची. बताया जाता है कि तीन साल तक तंबू में रहने के बाद, दिसंबर 2013 में सांताक्रूज़ में एक क्रिकेट अकादमी चलाने वाले ज्वाला सिंह ने जायसवाल की क्रिकेट क्षमता को देखा और उन्होंने जायसवाल को रहने के लिए जगह उपलब्ध कराई. जायसवाल लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे.
इसके बाद पहली बार लोगों कि नजरों में ये 2015 में आए जब इन्होंने जाइल्स शील्ड मैच में नाबाद 319 रन बनाए. इसके बाद इन्हें मुंबई अंडर-16 टीम और बाद में भारत की राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चुना गया. 2018 अंडर-19 एशिया कप में जायसवाल सबसे अधिक रन बनाने वाले (318 रन) और टूर्नामेंट के खिलाड़ी थे.
इसके अलावा 2019 में, जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका अंडर -19 के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में 220 गेंदों में 173 रन बनाए. इसी साल इन्होंने इंग्लैंड में अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में सात मैचों में 294 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे, ये सफर लगातार बढ़ता गया और इन्हें अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया. टूर्नामेंट में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक थे. यहां पर इन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी लगाया था.
घरेलू मैच
क्रिकेट के मैदानों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जायसवाल 7 जनवरी 2019 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और 28 सितंबर 2019 को 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. 16 अक्टूबर 2019 को, उन्होंने झारखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में 154 गेंदों में 203 रन बनाए और 17 साल, 292 दिन की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के दोहरे शतकधारी बन गए. बता दें इनकी पारी में 17 चौके और 12 छक्के शामिल थे और ये प्रतियोगिता के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वालों में से एक खिलाड़ी थे, उन्होंने छह मैचों में 112.80 की बल्लेबाजी औसत से 564 रन बनाए और इसके बाद 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया बी टीम में नामित किया गया.
IPL करियर
जायसवाल 2020 की आईपीएल नीलामी में , उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा और और उन्होंने 22 सितंबर 2020 को टीम के लिए टी 20 क्रिकेट की शुरुआत की,इन्होंने 2 अक्टूबर 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला टी 20 अर्धशतक बनाया था जो इस समय दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था. 30 अप्रैल 2023 को इन्होंने पहला टी20 शतक, मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाया. इसके बाद 11 मई 2023 को उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ केवल 13 गेंदों में सबसे तेज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अर्धशतक लगाया, बता दें कि ये 2023 इंडियन प्रीमियर लीग को 14 मैचों में 625 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे.
अंतर्राष्ट्रीय करियर
अपने प्रदर्शन से धीरे धीरे जायसवाल चयनकर्ताओं के निगाह में आ गए. जिसका नतीजा हुआ कि जून 2023 में, जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम में पहली बार बुलाया गया. इन्होंने इस सीरीज के पहले टेस्ट में पदार्पण करते हुए 171 रनों के स्कोर के साथ शतक बनाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला . इसके बाद इन्होंने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के तीसरे मैच में अपना डेब्यू किया. जायसवाल से देश के क्रिकेट प्रेमियों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.