नई दिल्लीः ZEE न्यूज के एंकर रोहित रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने रोहित रंजन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस ने रोहित रंजन को गाजियाबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार करने की कोशिश की थी. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी की वेकेशन बेंच ने रोहित रंजन को अंतरिम राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस 5 जुलाई की सुबह 5 बजे के करीब गाजियाबाद स्थित रोहित रंजन के घर पहुंची थी. छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने रोहित रंजन को जबरन गिरफ्तार करने की कोशिश की थी. इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों पर सोसाइटी के गार्ड से गाली गलौज करने के भी आरोप लगे थे. 


वहीं हंगामे की सूचना पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंची थी और रोहित रंजन को हिरासत में लेकर चली गई थी. जहां से रोहित रंजन को जमानत मिल गई थी.