अंशुल मुकाती​/इंदौर: इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में तांत्रिक ने खुलासा किया कि वह लोगों को पुराने 1000 और 500 के नोट के बदले नए नोट देने का लालच देकर लोगों से ठगी करता था. मुखबिर की सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने तांत्रिक और उसके चेले को गिरफ्तार किया है, साथ ही नोट बदलवाने आये 3 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना हेलमेट मंत्री और सांसद बुलेट से की खूब तफरी, गलती का अहसास हुआ तो पहुंचे थाने


3 लाख के पुराने रुपये हुए बरामद
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक आरोपी तांत्रिक बनकर लोगों से पुराने 1000 और 500 के नोटों को बदलने का लालच देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. इसके बाद पुलिस ने तांत्रिक अमृत लाल यादव और उसके चेले को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पुराने 1000 और 500 के 3 लाख 74 हज़ार के नोट भी बरामद हुए साथ ही तीन आरोपी भी गिरफ्तार हुए.


पति-पत्नी और लॉकडाउन, अप्रैल में महिला थाने में इतनी शिकायत हुई कि सुनकर सिर भन्ना जाएगा


तीन लोगों को भी हिरासत में लिया
इसमें मुख्य आरोपी अमृत लाल यादव लोगों के बीच में खुद को तांत्रिक बताता था और पुराने 1000 और 500 के नोटों को नए नोट में बदलने की बात लोगों से करता था. क्राइम ब्रांच ने तांत्रिक और उसके चेले को गिरफ्तार करने के साथ ही नोट बदलवाने आए तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह तीनों लोग भी नोट की अदला बदली करने के लिए तांत्रिक के पास पहुंचे थे.


WATCH LIVE TV