इस तारीख से मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट का इस्तेमाल हो जाएगा महंगा, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी?
कोरोना काल के दौरान लोगों ने मोबाइल और इंटरनेट का खूब इस्तेमाल किया है, जिसका फायदा भी टेलीकॉम कंपनियों को मिला है.
भोपालः मोबाइल पर बात करने और इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए अब आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पडे़गी. दरअसल टेलीकॉम कंपनियां आगामी एक अप्रैल से अपनी दरों में बढोतरी करने की तैयारी कर रही हैं. इन्वेस्टमेंट इनफोर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम कंपनियां अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए यह कदम उठा सकती हैं.
टेलीकॉम कंपनियों के एआरपीयू में हुआ इजाफा
कोरोना काल के दौरान लोगों ने मोबाइल और इंटरनेट का खूब इस्तेमाल किया है, जिसका फायदा भी टेलीकॉम कंपनियों को मिला है. कंपनियों के औसत राजस्व में प्रति ग्राहक राजस्व (एआरपीयू) भी सुधरा है. हालांकि कंपनियां अपने बढ़ते खर्च को देखते हुए मोबाइल दरों में भी इजाफा करने की तैयारी कर रही हैं.
इतनी होगी बढ़ोतरी
ICRA की रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार कंपनियां अपना राजस्व अगले दो साल में 11 से 13 फीसदी बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों पर सरकार का एजीआर का बकाया करीब 1.69 लाख करोड़ रुपए है. लेकिन टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक सिर्फ 30 हजार करोड़ रुपए ही चुकाए हैं. ऐसे में कंपनियों पर इस बकाए को चुकाने का भी दबाव है. बता दें कि अब देश में 5जी तकनीक पर भी काम हो रहा है. ऐसे में 5जी तकनीक पर होने वाला खर्च भी ग्राहकों की जेब पर पड़ सकता है.