Tikamgarh Lok Sabha Chunav Result: टीकमगढ़ में 59.23 फीसदी मदतान, जानें BJP के किले के आंकड़े
Tikamgarh Lok Sabha Chunav Result 2024: टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में वोटिंग हुई. इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा. आइये इससे पहले टीकमगढ़ सीट के पिछले रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.
Tikamgarh Lok Sabha Chunav Result: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले 4 चरणों के मतदान में दूसरे चरण के लिए 6 सीटों में 26 अप्रैल, दिन शुक्रवार को वोटिंग हुई. राज्य में कुल 58.13 फीसदी वोट पड़े. इस चरण में टीकमगढ़ सीट भी शामिल रही. यहां की जनता ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए 59.23 फीसदी मदतान किया. यहां से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को और कांग्रेस ने पंकज अहिरवार को मैदान में उतारा था. इनके भाग्य का फैसला जनता ने कर दिया है. अब परिणाम सबसे के सामने 4 जून को आएंगे. इससे पहले आइये जानते हैं इस सीट के पुराने रिजल्ट, समीकरण और इतिहास.
2019 का रिजल्ट
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से वीरेंद्र खटीक को ही जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस की किरण अहिरवार को चुनावी मैदान में हराया था. बता दें खटीक को 6,72,248 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस की किरण अहिरवार को 3,24,189 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
साल 2014 का रिजल्ट
साल 2014 के रिजल्ट की बात करें तो यहां से वीरेंद्र कुमार खटीक को जीत हासिल हुई थी. इन्होंने कांग्रेस के अहिरवार कमलेश वर्मा को चुनावी मैदान में हराया था. खटीक को 422979 वोट मिले थे. जबकि कमलेश वर्मा को 214248 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
टीकमगढ़ सीट
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ (एससी आरक्षित) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. एक बार फिर से बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है. बता दें कि 2008 में परिसीमन के बाद अलग हुए इस निर्वाचन क्षेत्र में सभी चुनावों में खटीक ने बाजी मारी है. उनके सामने कांग्रेस ने पंकज अहिरवार को मैदान में उतारा है. पुराने आंकड़ों को देखें तो वीरेंद्र खटीक हमेशा कांग्रेस प्रत्याशी के ऊपर भारी पड़े हैं. ऐसे में एक बार फिर ये देखने वाली बात होगी की बीजेपी के इस किले में कांग्रेस सेंध लगा पाती है कि नहीं.
Pankaj Ahirwar Social Media Score
Scores | |
---|---|
Digital Listening Score | 25 |
Facebook Score | 18 |
Instagram Score | 14 |
YouTube Score | 0 |
Twitter Score | 1 |
Over all Score | 10 |