Tokyo Olympic 2020: ओलंपिक खेलों के शूटिंग इवेंट में भारत का अभियान खत्म हो गया है. बता दें कि एमपी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में फाइनल में जगह नहीं बना पाए. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 21वें और संजीव राजपूत 32वें स्थान पर रहे. टॉप 8 निशानेबाज ही फाइनल के लिए चुने गए हैं. बता दें कि यह लगातार दूसरा ओलंपिक आयोजन है, जब भारत के शूटर बिना किसी पदक के वापस लौटे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐश्वर्य प्रताप ने क्वालिफिकेशन में 1167 पॉइंट हासिल किए. ऐश्वर्य प्रताप मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के छोटे से गांव रतनपुर के निवासी हैं. भारतीय शूटर्स से पदक की उम्मीद थी लेकिन ऐश्वर्य और संजीव राजपूत के खराब प्रदर्शन से पहले भारतीय शूटर मनु भाकर, सौरभ चौधरी, दिव्यांश सिंह पंवार भी कोई पदक नहीं ला सके. 


हालांकि खुशी की बात ये है कि भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम का सफर सेमीफाइनल तक पहुंच गया है. जिसके बाद पद की उम्मीद बन गई है. वहीं बैडमिंटन में भारतीय स्टार पीवी सिंधू ने देश को एक और पदक दिलाया और कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं