अपनों पे करम, गैरों पे सितम: उज्जैन में नेता जी ने कार्यकर्ताओं को लगवाई वैक्सीन, बाकी जनता भटक रही
एक तरफ जहां वैक्सिनेशन के लिए 18+ वाले वर्ग के युवा परेशान हो रहे है, तो दूसरी ओर उज्जैन से आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने स्टाफ को सेठी नगर स्थित अपने कार्यालय पर करीब 14 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के अमले ने वैक्सीन लगवा दी.
उज्जैन: एक तरफ जहां वैक्सिनेशन के लिए 18+ वाले वर्ग के युवा परेशान हो रहे है. तो दूसरी ओर बीजेपी के उज्जैन से आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने स्टाफ को सेठी नगर स्थित अपने कार्यालय पर करीब 14 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के अमले ने वैक्सीन लगवा दी. जब सोशल मीडिया पर सभी के वैक्सीन लगवाते हुए फोटो वायरल हुए तो विवाद खड़ा हो गया. सांसद अनिल फिरोजिया के कार्यलय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दो बार पंहुची और दोनों ही बार उनके स्टाफ और समर्थको को टिके लगवाए गए.
कब तक रहेगा कोरोना और MP में कब खुलेगा लॉकडाउन, CM शिवराज ने खुद बताया
इधर खबर लगते ही तराना से कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने कहा की सांसद अनिल फिरोजिया आम लोगों को हक़ मार रहे है. वहीं हम लगातार कह रहे है की रेमेडिससवीर और बेड बेचने में इनका हाथ है और आज इन्होंने ये सिद्ध कर दिया.
ये है पूरा मामला
एक तरफ जहां प्रदेश का युवा वर्ग वैक्सीन के स्लॉट का इंतजार कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सांसद का स्टॉफ भी वैक्सीन के इंतजार में था. जब इस बात की खबर सांसद महोदय को पता चली तो उन्होंने अपने पूरे स्टाफ के लिए अलग से वैक्सिनेशन कार्यक्रम रखवा दिया और अपने सेठी नगर स्थित कार्यालय में ही 18+ वाले स्टाफ को वैक्सीन का पहला डोज भी लगवा दिया. इस बात की जानकारी तब लगी जब सांसद अनिल फिरोजिया के स्टाफ ने ही अपने अपने फोटो को अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद कई लोगों ने इनको आड़े हाथों लेते हुए वैक्सीन लगाते हुए फोटो पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया.
विरोध के बाद हटाइ फोटों
जिन्होंने वैक्सीन लगाई उन्होंने सांसद अनिल फिरोजिया के स्टाफ के रूप में कपिल कटारिया ,राहुल जाट ,मनमीत सिंह , छोटू ने वैक्सीन लगवाते हुए फोटो पोस्ट किये. फोटो पर लोगों ने जमकर तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसके बाद बढ़ते विवाद को देख सभी ने अपने अपने फोटो फेसबुक से हटा भी लिए.
डिजाइन के लिए नहीं होती ट्रेन पर लगी ये धारियां, होता है यह मतलब, आप भी जानें
यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा कि, आम लोगो के स्लॉट बुक नहीं हो रहे हैं, सांसद जी के घर उनके समर्थक और स्टाफ को घर में वैक्सीन लग रहा है.
कोई मरा तो किसकी जिम्मेदारी
सांसद अनिल फिरोजिया ने फोन पर चर्चा में कहा, कि स्टाफ खाना बांटने भी बस्तियों में जाता है. ऐसे में कोई मर गया तो किसकी जवाबदारी होगी? इसलिए मैंने टिके लगवा दिए. वहीं जब मोहन यादव ( कैबिनेट मंत्री ) से बात कही तो कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता.
WATCH LIVE TV