नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि एक खुशहाल परिवार की तरह उनके घर में भी खुशियां हों. उनके घर का हर सदस्य बीमारी से दूर रहे और हस्ता खेलता रहे. लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है. आपके पास सब कुछ होते हुए भी घर में सुख-शांति की कमी होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताएंगे. जिसे फॉलो करने मात्र से आपके घर की खुशियां लौटने लगेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-Numerology: 3 नंबर वाले होते हैं स्पष्टवादी, प्यार के मामले में होते हैं पीछे


1-इस दिशा में हो टॉयलेट सीट
घर में टॉयलेट सीट ऐसे लगवाएं कि आपका मुह उत्तर या फिर दक्षिण दिशा की ओर हो. इसके पूर्व दिशा में होने से घर में परेशानी आती है.


2-लगाएं अशोक का पेड़
घर में खुशहाली और परिवार की उन्नति के लिए घर के मेन गेट या दरवाजे पर अशोक का पेड़ लगाएं. 


3.इस दिशा में हो दरवाजे
घर में खुशहाली के लिए याद रखें कि घर बनवाते समय घर के दरवाजे और खिड़कियां पूर्व या फिर उत्तर में ही बनवाएं. साथ ही ध्यान रहे की आपके घर के खिड़की दरवाजे कभी आवाज ना करें, ये अशुभ माना जाता है. 


ये भी पढ़ें-Numerology:2 मूलांक वाले लोग होते हैं काफी रोमांटिक, जानें इनके बारे में और भी बातें


4-दक्षिण दिशा में लगाएं पुर्वजों की तस्वीर
लोग अकसर अपने पूर्वजों की फोटो को पूजा के स्थान पर देवी देवताओं के साथ रख देते हैं. ये भूल कभी ना करें. पूर्वजों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की तरफ दीवार पर लगाएं.


5-शुभ है तुलसी का पौधा 
घर के उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं. इससे घर में सुख-शांति होती है और क्लेश दूर होता है. 


6- यहां आईना ना हो
अगर आपके बेडरूम में बेड के सामने आईना है तो इसे हटा दे. इससे पति-पत्नी के बीच क्लेश बना रहता है. 


ये भी पढ़ें-Numerology: मूलांक 1 वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा 2021, जानें और भी बातें...


7-अलमारी फैली ना हो
लोग अकसर घर को तो सुंदर और साफ रखते हैं, पर उनकी अलमारी में रखा सामान और कपड़े फैले रहते हैं. ऐसा होना घर में कलेश और रिश्तों में अनबन का कारण बनता है. इसलिए अलमारी को हमेशा साफ और समेट कर रखें. 


8-टूटा हुआ शीशा ना हो
अगर आपके घर में कोई शीशा टूटा या क्रेक है, तो उसे तुरंत हटा दें, इससे घर में नेगेटिविटी आती है और क्लेश होने की संभावना बनी रहती है.


9-कांटों वाले पौधे ना रखें
वास्तु के हिसाब से घर में काटे वाले पौधे रखने से बीमारियों का वास होता है. इसलिए अगर आपके घर में कांटे वाला पौधा है तो उसे हटा दें.


10- बेडरूम में ना हो जूते
बेडरूम में जूते चप्पल रखने से बीमारी घर आती है. इसलिए भूल कर भी अपने बेडरूम में जूते चप्पल ना रखें. घर में पश्चिम की ओर एक रैक लगाएं और जूते-चप्पल वहीं रखें.


WATCH LIVE TV