भोपालः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण बात है. वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि खून की खेती हो रही है, तो क्या देश की राजधानी दिल्ली में वही सबकुछ हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में राहुल गांधी की भूमिका की जांच होनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश को बदनाम करने की साजिश रची गईः वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर देश की राजधानी दिल्ली में जो कुछ हुआ यह देश को बदनाम करने की साजिश थी. राहुल गांधी ने कहा था कि खून की खेती हो रही है तो क्या 26 जनवरी को दिल्ली में जो खूनखराबा करने की कोशिश की गई है. यह सब उसी का हिस्सा था. वीडी शर्मा ने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में राहुल गांधी की भूमिका की जांच होनी चाहिए. क्योंकि
तथाकथित वामपंथी और कांग्रेसी नेता मिलकर देश को बदनाम करना चाहते हैं. इस पूरे मामले में राहुल गांधी की भूमिका की जांच होनी चाहिए. 


ये भी पढ़ेंः तिरंगे का अपमान देश नहीं करेगा बर्दाश्त- जानिए दिल्ली हिंसा पर क्या बोले सीएम शिवराज


 


दिल्ली पुलिस बधाई की हकदार
वीडी शर्मा ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने जो संयम दिखाया है वह उस काम के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना करना चाहते हैं. क्योंकि वामपंथी और कांग्रेसी नेता तो मिलकर देश का माहौल बिगाड़ना ही चाहते थे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने ऐसा होने से रोक दिया. इसलिए दिल्ली पुलिस की सराहना जितनी की जाए उतनी कम हैं.


तिरंगे का अपमान देश स्वीकार नहीं करेगा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से 26 जनवरी के दिन तिरंगे का अपमान किया गया, यह सबने देखा है. लेकिन देश तिरंगे का अपमान सहन नहीं करेगा. जिसने भी यह किया है उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए.


ये भी पढ़ेंः शिवराज सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक शेरा बोले- अब मंत्री बनना मुश्किल, कांग्रेस दफ्तर में लगाई हाजिरी


निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टीः VD शर्मा
वही मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि  जल्द ही निकाय चुनाव की रणनीति का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा बीजेपी निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी. वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में निकाय चुनाव पर चर्चा की गई है. जिसमें उम्र के क्राइटएरिया और चुनाव में जिताऊ चेहरे को लेकर प्लानिंग बनाई गई है. जो परिणाम 2015 के निकाय चुनाव में जो परिणाम बीजेपी ने हासिल किए थे उन्हीं परिणामों को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. वीडी शर्मा ने इस बार भी पार्टी जिताऊ चेहरे पर ही दांव लगाएगी. उन्होंने कहा कि हम निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे.


ये भी पढ़ेंः सवर्णों के लिए CM शिवराज का बड़ा ऐलान, निकाय चुनाव में मिल सकता है बड़ा फायदा


WATCH LIVE TV