बारिश के चलते बिगड़ा घर का बजट! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के भाव भी अब लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
अंशुल मुकाती/इंदौर: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के भाव भी अब लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ती महंगाई अब आम आदमी के किचन तक जा पहुंची है, जिसके कारण घर का बजट बिगड़ने लगा है और अन्य खर्चों में कटौती कर सब्जियां खरीदी जा रही है. एक और प्रदेश में बारिश की वजह से सब्जियों की आवक कम है तो वहीं डीजल के बढ़ते दामों के कारण भी परिवहन महंगा हो रहा है. जिसका असर सब्जियों के दामों पर पड़ रहा है.
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज,आबकारी एक्ट में होगा बदलाव! जानिए किन अन्य प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
बता दें कि लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दामों के कारण गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है. शहर की मंडी में मिल रही कई सब्जियों के दाम इस प्रकार है
भिंडी - 25 से 30 रुपये किलो
गिलकी - 40 से 50 रुपए किलो
बटला - 100 से 110 रुपए किलो
मिर्ची - 40 से 50 रुपये किलो
टमाटर- 20 से 30 रुपये किलो
गृहणियों का क्या है कहना
सब्जियों के दाम बढ़ने पर गृहणियों का कहना हैं कि लगातार बढ़ रहे दामों के कारण घर चलाने में तकलीफ तो हो ही रही है, लेकिन सब्जियां किचन के लिए जरूरी भी हैं. वहीं कई गृहणियों का तो यह भी कहना है कि कोरोना काल के बाद सब्जियों की सबसे अधिक जरूरत है. सब्जियां खाने में लोगों की रुचि बढ़ी है, लेकिन महंगी होती सब्जियां घर का बजट बिगाड़ रही हैं.
बारिश का असर
बारिश का असर बरसात में आमतौर पर दूसरे राज्यों से आने वाले हरी सब्जियों की आवक स्थानीय बाजार में कम उठाव की वजह से घट जाते हैं, लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का असर मंडी में पड़ा है. भारी बारिश के कारण सब्जी की आवक कम हुई है, जिससे दाम बढ़े हैं.
पेट्रोल-डीजल के दाम भी मुख्य वजह
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की वजह से सड़क से लेकर किचन तक सबकुछ महंगा हो रहा है. आधे से ज्यादा देश में पेट्रोल 100 रुपये और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. तेल के दाम बढ़ने के कारण मालभाड़ा बढ़ रहा है. जिस कारण सब्जियां भी महंगी हो रही हैं.
WATCH LIVE TV