भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक काम की खबर है. शिवराज सरकार ने किसानों के लिए 'मेरा गांव-मेरा तीर्थ' अभियान की शुरूआत की है. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि इस योजना के जरिए उन किसानों को लाभ पहुंचाया जाएंगा. जिनकी खेती कम है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संबल योजना में जोड़ें जाएंगे ये किसान 
कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश में जिन किसानों की खेती ढाई एकड़ से कम है, उन्हें भी संबल योजना में जोड़ा जाएगा. ताकि इन किसानों को प्रदेश सरकार और कृषि और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं लाभ दिया जा सके. कृषि मंत्री ने कहा कि मेरा गांव -मेरा तीर्थ अभियान का मूल उद्देश्य गरीबों, किसानों की समस्या को दूर करना है. इस अभियान के माध्यम से गरीबों को प्रदेश सरकार की योजनाओं से घर बैठे लाभान्वित किया जाएगा. 


दरअसल, अब तक ढाई एकड़ और उससे कम खेती वाले किसानों को संबल योजना में नहीं जोड़ा गया था. लेकिन अब इन किसानों को भी संबल योजना में जोड़ा जाएगा. प्रदेश सरकार इसके लिए तहसील स्तर पर अभियान चलाएगी. 


इन योजना का मिलेगा लाभ 
इससे पहले पांच एकड़ तक किसानों को संबल योजना में शामिल किया गया था. लेकिन अब ढाई एकड़ के किसानों को भी संबल योजना में शामिल किया जाएगा. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के छोटे किसानों में खुशी है. संबल योजना में शामिल से किसानों को बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना, बिजली बिल की माफ़ी, खाद-बीज जैसी सभी सुविधाएं मिलेगी. 


ये भी पढ़ेंः काम की खबरः जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट


WATCH LIVE TV