जरूरी खबरः अब इन किसानों को भी मिलेगा संबल योजना का लाभ, शिवराज सरकार का ऐलान
एमपी में अब इन किसानों को भी संबल योजना में जोड़ा जाएगा.
भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक काम की खबर है. शिवराज सरकार ने किसानों के लिए 'मेरा गांव-मेरा तीर्थ' अभियान की शुरूआत की है. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि इस योजना के जरिए उन किसानों को लाभ पहुंचाया जाएंगा. जिनकी खेती कम है.
संबल योजना में जोड़ें जाएंगे ये किसान
कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश में जिन किसानों की खेती ढाई एकड़ से कम है, उन्हें भी संबल योजना में जोड़ा जाएगा. ताकि इन किसानों को प्रदेश सरकार और कृषि और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं लाभ दिया जा सके. कृषि मंत्री ने कहा कि मेरा गांव -मेरा तीर्थ अभियान का मूल उद्देश्य गरीबों, किसानों की समस्या को दूर करना है. इस अभियान के माध्यम से गरीबों को प्रदेश सरकार की योजनाओं से घर बैठे लाभान्वित किया जाएगा.
दरअसल, अब तक ढाई एकड़ और उससे कम खेती वाले किसानों को संबल योजना में नहीं जोड़ा गया था. लेकिन अब इन किसानों को भी संबल योजना में जोड़ा जाएगा. प्रदेश सरकार इसके लिए तहसील स्तर पर अभियान चलाएगी.
इन योजना का मिलेगा लाभ
इससे पहले पांच एकड़ तक किसानों को संबल योजना में शामिल किया गया था. लेकिन अब ढाई एकड़ के किसानों को भी संबल योजना में शामिल किया जाएगा. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के छोटे किसानों में खुशी है. संबल योजना में शामिल से किसानों को बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना, बिजली बिल की माफ़ी, खाद-बीज जैसी सभी सुविधाएं मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः काम की खबरः जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
WATCH LIVE TV