नई दिल्ली: अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है और उसके पास भारत में बना हुआ खिलौना है तो आप अच्छा पैसा जीत सकते हैं. जी हां , सही सुना आपने भारत सरकार एक खिलौने से एक लाख से भी ज्यादा पैसे जीतने का अवसर दे रही है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल सरकार ने एक कॉन्टेस्ट की शुरुआत की है, जिसमें बच्चों के खिलौनों के साथ खेलते हुए कुछ वीडियो मांगे हैं, जिसके माध्यम से आप अच्छा पैसा जीत सकते है. लेकिन हां इसकी शर्त ये है कि आपका बच्चा किसी भारतीय खिलौने के साथ ही खेलते हुए वीडियो में दिखाई देना चाहिए. इसी वीडियो के आधार पर सरकार विजताओं को पैसे के साथ गिफ्ट भी देगी. आइए जानते हैं किस तरह आप कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं...


पहले जानिए क्या है ये कॉन्टेस्ट?
सरकार ने इस कॉन्टेस्ट में लोगों से बच्चों के वीडियो मांगे हैं, जिसमें वह किसी भारतीय खिलौने (made in india) के साथ खेल रहे हों. अब इस भारतीय खिलौने से खेलते हुए बच्चे का आपको वीडियो शूट करना है और भारत सरकार की my Gov वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.


वीडियो में बताना होगा क्यों पंसद हैं भारतीय खिलौने
पहले बच्चे का वीडियो बनाइये इसके साथ ही आपको यह बताना होगा कि आखिर आपके बच्चे को यह भारतीय खिलौना पसंद क्यों है? जरूरी नहीं कि वीडियो अच्छे से शूट करना हो, आप घर पर अपने फोन से ही शूट करके इसमें हिस्सा ले सकते हैं.


Valentine Week Calendar 2021: जानिए Rose Day, Kiss Day समेत पूरे वीक की जानकारी


विजेताओं को मिलेगा कैश प्राइज
चुनें हुए चुनिंदा वीडियो के विजेताओं को 1.5 लाख रुपये का इनाम और कई गिफ्ट हैंपर्स दिए जाएंगे.


वीडियो अपलोड करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें
– इसे पहले YouTube चैनल पर अपलोड करें.
– इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए MyGov पर लॉगिन करें.
– इसमें लॉग इन करने के बाद कमेंट सेक्शन में वीडियो का यू-ट्यूब लिंक वहां डालें.
– अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर वीडियो शेयर कर रहे हैं तो @MyGovIndia को टैग करें.


वीडियो अपलोड करने की आखरी तारीख
आप इस कॉन्टेस्ट में 25 फरवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर CLICK करें.


WATCH LIVE TV