इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूलः मध्य प्रदेश के बैतूल में एक महिला छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखवाने के लिए पिछले तीन दिनों से भटक रही है. महिला की शिकायत है कि थाने से 50 मीटर की दूरी पर ही उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: इलेक्शन में कालेधन पर बोले दिग्गी, 'शिवराज सरकार के घोटाले न हो जाएं उजागर इसलिए लीक हुई लिस्ट'


दुकान तोड़ने की मिल रही धमकी
महिला अपने पति के साथ थाने से 50 मीटर दूर ही किराना दुकान चलाती है. उसने शाहपुर के एक पीडब्ल्यूडी कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि तीन दिनों से ही पीडब्ल्यूडी कर्मचारी उन्हें दुकान तुड़वाने की धमकी दे रहा है.  


पति से नंबर लेकर शुरू की छेड़छाड़
बैतूल की रहने वाली महिला का कहना है कि PWD विभाग के कर्मचारी ने पहले उसके पति से मोबाइल नंबर लिया. मोबाइल पर अश्लील बातें शुरू की और शाम को दुकान पर अकेले देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला द्वारा विरोध करने पर दुकान को अतिक्रमण में बताकर हटाने की धमकी देने लगा.


ये भी पढ़ें: क्या है ई-टेंडरिंग घोटाला? जिसके नाम पर शिवराज सरकार और BJP को बार-बार घेरती है कांग्रेस


समझौता करने की सलाह मिली
छेड़छाड़ से परेशान महिला थाने में रिपोर्ट कराने पहुंची, जहां से उसे भगा दिया गया. महिला का कहना है कि उसे समझौता करने तक की सलाह दी गई. TI ने तो कहा है कि उन्हें एसपी से बिना पूछे महिला संबंधी अपराधों की रिपोर्ट नहीं लिखने के निर्देश मिले हैं.


एसपी ने दिलाया भरोसा
3 दिनों से परेशान महिला अपनी गुहार लेकर एसपी दफ्तर पहुंची. जहां एएसपी ने भरोसा दिलाया है कि मामले में जांच करने के बाद एक्शन लिया जाएगा. उनका कहना है कि मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: कमलनाथ को कांग्रेस में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, सोनिया गांधी पार्टी बैठक में लेंगी अंतिम फैसला


WATCH LIVE TV