MP News: दिल्ली में 66 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (66th National Shooting Championship Competition) में कई खेलों के लिए ट्रायल चल रहा है. इसी में भारतीय शूटिंग टीम का ट्रायल चल रहा है. इसी में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की तहसील खनियांधाना का एक लड़का नेशनल क्वालिफाई कर भारतीय शूंटिंग टीम के टीम में अपनी जगह बनाई है. उक्त प्रतियोगिता की तैयारी मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी और राजाभोज शूटिंग अकादमी से खेलते हुए कोच आदित्य विश्वकर्मा और प्रियांशु पांडे भोपाल के मार्गदर्शन में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


555 अंक अर्जित 
खनियांधाना के योगेन्द्र गौर (पिता के नाम-वीरेंद्र सिंह गौर ) ने दिल्ली में आयोजित 66 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आयोजित स्पर्धा पॉइंट 22 प्रों-पोजीशन 10 मीटर पिस्तौल में 555 अंक अर्जित कर नेशनल क्वालीफाई कर भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल में अपनी जगह बनाई है. 



खेलों के प्रति रुचि


योगेन्द्र गौर खनियांधाना तहसील क्षेत्र के ग्राम - झूतरी हाल निवासी ने बताया कि खेलों के प्रति बचपन से ही रुचि थी, लेकिन पर आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण वो 2018 में भोपाल जॉब करने के लिए आया था तभी उसकी मुलाकात मित्र प्रगति दुबे से हुई. उसी ने इसे तात्या टोपे खेल अकादमी ले कर गई और एकेडमी के कोच आदित्य विश्वकर्मा से मिलवाया. जिन्होंने इसे 7 दिन ट्रायल पर बुलाया था. गौर के शब्द- 'आज मेरे परिजन , मित्र और कोच के आशीर्वाद से इस उपलब्धियां तक पहुंचा हूं.'  


भोपाल में रहकर राजा भोज और तात्या टोपे एकेडमी से शूटिंग की तैयारी की. उनका कहना है कि यहा जाने के कारण दिल्ली में  आयोजित इस प्रतियोगिता में इतना बड़ा अंक अर्जित कर क्वालिफाई किया है और भारत के शुटिंग टीम में जगह बना कर खनियांधाना क्षेत्र का नाम गौरवांवित किया है.