Mahakal Darshan: नए साल पर 45 मिनट में होंगे बाबा महाकाल के दर्शन, प्रशासन ने बनाया खास प्लान!
Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple: अगर आप नए साल पर महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं नए साल पर कैसे मिलेंगे महाकाल के आसानी से दर्शन और क्या है महाकाल मंदिर के दर्शन की नई व्यवस्था?
Ujjain Mahakal News: नया साल आने में अब कुछ ही समय बचे हैं. अधिकांश लोग नए साल की शुरुआत उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन से करते हैं. ऐसे में 31 दिसंबर और 01 जनवरी को बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी. जिससे महाकाल लोक आने वाले श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता से कर सके. आइए जानते हैं नए साल के मौके पर बाबा महाकाल के दरबार में कैसे मिलेगा आसानी से दर्शन?
45 मिनट में होंगे महाकाल के दर्शन
दरअसल, 31 दिसंबर और एक जनवरी के दिन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी. भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन मिले इसके लिए मंदिर समिति ने खास प्लान बनाया है.नए साल की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से प्लान तैयार कर लिया गया है. मंदिर प्रशासन का दावा है कि सुगम दर्शन व्यवस्था से भक्त करीब 45 मिनट में बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे.
जानिए कहां रहेगी पार्किंग
नए साल के मौके पर महाकाल मंदिर में पहुंचने वाली भीड़ के दौरान प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्किंग की होगी. इसको लेकर प्रशासन ने प्लान तैयार किया है. कर्कराज, कलोता व भील समाज धर्मशाला में वाहनों की पार्किंग रहेगी. इसके अलावा हरिफाटक ब्रीज के नीचे, हाटबाजार परिसर, कार्तिक मेला ग्राउंड और माधव सेवा न्यास परिसर में पार्किग की व्यवस्था की जाएगी.
सामान्य श्रद्धालुओं को यहां से मिलेगा मंदिर में प्रवेश
नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले सामान्य श्रद्धालु चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल से निर्धारित प्रवेश द्वार संग्रहालय के पास से नंदीद्वार भवन फैसिलिटी सेंटर-1 से टनल शक्ति पथ त्रिवेणी श्री महाकाल महालोक मानसरोवर नवीन टनल 1 से होते हुए गणेश मंडप पहुंचेंगे. यहां से बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे.
मंदिर समिति के मुताबिक, भक्तों की संख्या अधिक होने पर फेसेलिटी सेंटर 1 से मंदिर परिसर निर्गम रेम्प गणेश मंडपम और नवीन टनल दोनों तरफ से भक्तों के लिए दर्शन व्यवस्था की जाएगी. अगर भीड़ इससे भी अधिक होगी तो फेसेलिटी सेंटर 1 से सीधे कार्तिकेय मण्डपम् में प्रवेश कराकर दर्शन उपरांत द्वार नंबर 10 अथवा निर्माल्य द्वार के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी.
वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था
बाबा महाकाल के दरबार में प्रोटोकाल के तहत आने वाले वीआईपी श्रद्धालु हरिफाटक ओवर ब्रीज से होकर बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे. यहां पर वीआइपी पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी. वहीं, नए साल पर वृद्ध व दिव्यांग दर्शनार्थियों का प्रवेश मंदिर कार्यालय के सामने अवंतिका से होगा. यहां मंदिर प्रशासन की तरफ से निःशुल्क व्हील चेयर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.
दर्शन के बाद यहां से बाहर निकलेंगे श्रद्धालु
भगवान महाकाल के दर्शन के बाद भक्त गेट नंबर 10 या निर्माल्य द्वार से मंदिर के बाहर आएंगे. यहां से निर्धारित मार्ग से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि चौराहा होते हुए फिर चारधाम मंदिर पहुंचेंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!