BSP नेता की मारपीट के बाद हत्या, एसपी ने की शरीर पर चोट के निशानों की पुष्टि
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया है, जांच करने पर शरीर मे चोंट के निशान मिले हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि बसपा नेता के साथ मारपीट की गई है.
मनोज जैन/ उज्जैन: जिले के बड़नगर तहसील के ग्राम भाट पचलना थाना क्षेत्र में देर शाम बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रतलाम जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष समरथ चौहान की डेडबॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक समरथ चौहान की बॉडी में चोंट के निशान भी हैं. उनकी बॉडी भेरूमहाराज के ओटले के समीप नदी किनारे ग्रामीणों को पड़ी हुई मिली थी. लोगों को पुलिस को सूचना दी. मौके पर उज्जैन एसपी मौके पर पहुंचे.
सूचना पर उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, ग्रामीण एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, थाना प्रभारी संजय वर्मा व एफएसएल अधिकारी पहुचे. एसपी शुक्ल ने बताया कि प्राथमिक जांच में चोंट के निशान व कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. युवक के साथ मारपीट की गई है. बॉडी को उज्जैन जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक समरथ देर रात से ही गायब थे जिसकी सूचना सुबह परिजनों ने थाने में दी थी.
कलयुगी बेटा: मां की बात इतनी खराब लगी कि मार दी गोली, साले ने भी दिया साथ
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया है, जांच करने पर शरीर मे चोंट के निशान मिले हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि बसपा नेता के साथ मारपीट की गई है. पुलिस की जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा.
WATCH LIVE TV