MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में फिल्मी स्टाइल में चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार धूम फ़िल्म की तर्ज़ पर आए 2 बाइक पर 5 लुटेरों ने शराब के ठेकेदार के ऑफिस में धावा बोल दिया और बंदूक की नोक पर लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए. लूट के बाद स्पोर्ट्स बाइक से भागते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है. जानिए क्या है पूरा मामला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चर्चित फिल्म धूम फिल्म की तरह नगदा में स्पोर्ट्स बाइक पर आकर लाखों की लूट को चंद मिनटों में अंजाम दिया और स्पोर्ट्स बाइक पर पल भर में रफूचक्कर हो गए, इसके अलावा बदमाशों ने डीवीआर भी लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार नगदा के प्रकाश नगर इलाके में गली नंबर 1 में स्थित शराब ठेकेदार के दफ्तर में बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है,  2 बाइक पर आए 5 हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर की शराब ठेकेदार दफ्तर में 18 लाख की लूट की है. 


शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए हैं वही शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने बदमाशो में एक आरोपी की पहचान की है और पुलिस को बताया कि बदमाशो में 1 पूर्व कर्मचारी भी था, पुलिस ने फरियादियों के बयान पर पूर्व कर्मचारी के निवास पर भी एक टीम भेजी है, वहीं शहर के अलावा अन्य जिलों में भी पुलिस को अलर्ट कर आरोपियों की घेराबंदी के निर्देश डीआईजी ने दिए है,  सीसीटीवी से भी आरोपियों के भागने के रास्ते चेक किए जा रहे हैं. गली से कुछ दूर पर ही लगे एक कैमरे में आरोपियों के नोटो से भरे बैग लेकर भागते तस्वीरें सामने आ गई है, मामले को लेकर डीआईजी नवनीत भसीन ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.