Budget 2023 Income Tax changes: टैक्स पेयर्स के लिए गुड न्यूज,7 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं

Union Budget 2023: वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पेश होने से पहले सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर कैबिनेट की बैठक (Modi Cabinet Meeting) होनी है. इसमें बजट पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. इसी के बाद 11 बजे से लोकसभा (Loksabha) में बजट पेश होगा.

Budget 2023 Live Updates: आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए देश का आम बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) सुबह 11 बजे बजट संसद के पटल पर रखेंगी. बता दें वित्त मंत्री के तौर पर ये निर्मला सीतारमण का 5वां बजट है. साथ ही 2024 के आम चुनावों (Loksabha Election 2024) को देखते हुए मोदी सरकार (Modi Government) का ये आखिरी पूर्ण बजट बेहद अहम है. साथ ही दुनियाभर में छाई आर्थिक तंगी के चलते हर वर्ग के लोगों को वित्त मंत्री से कई उम्मीदें हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • बजट पर PM मोदी की मुख्य बातें....
    - बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा
    - करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता
    - बजट में कई उत्साह वाली योजना
    - लोगों को हुनरमंदर बनाने की कोशिश
    - बजट से मजबूत नींव का निर्माण
    - मिडिल क्लास को दी बड़ी राहत

  • पीएम मोदी बोले- बजट सभी की उम्मीद को पूरा करेगा
    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बजट को उम्मीदों का बजट बताया. उन्होंने कहा कि ये गरीब, किसान और मध्यम वर्ग सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाला है.

     

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐलान
    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐलान करते हुए कहा कि खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.

  • सिगरेट महंगी होगी
    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि  सिगरेट पर 16% शुल्क बढ़ाया जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि सिगरेट महंगी हो जाएगी.

     

  •  अब ऐसी होगा नया टैक्स स्लैब

    आय                  टैक्स%

    0 से तीन लाख    0 फीसदी
    3 से 6 लाख    5 फीसदी
    6 से 9 लाख    10 फीसदी
    9 से 12 लाख    15 फीसदी
    12 से 15 लाख    20 फीसदी
    15 लाख से ज्यादा    30 फीसदी

  • महिला को मिलेगा ब्याज
    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा.

  • नई कर व्यवस्था का एलान
    7 लाख तक के आय वाले व्यक्तियों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके जरिए नौकरी पेशा करने वाले व्यक्तियों को बड़ी राहत मिलेगी.
    45 हजार वार्षिक टैक्स
    9 लाख तक के वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को साल भर में 45 हजार रूपए आयकर के तौर पर देना पड़ेगा.

  • राजकोषीय घाटा 
    राजकोषीय घाटा जीडीपी के  6.4 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा वित्तीय घाटा जीडीपी के 5.9 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा गया है.

  • MSME को टैक्स में छूट
    3 करोड़ तक के टर्नओवर वाले MSME को टैक्स से राहत मिलेगी. इसके अलावा 5 प्रतिशत तक के नगदी वाले MSME को 3.47 लाख तक की राहत मिलेगी.

  • खिलौने होंगे सस्ते
    इस बार के बजट में कहा गया है कि खिलौने साईकिल और ऑटोमोबाइल के दाम सस्ते होंगे. साथ ही साथ कुछ मोबाइल फोन और कैमरों के लेंस सस्ते होंगें.

  • पीएम आवास का फंड बढ़ा
    इस बार के बजट में पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया गया है. पीएम योजना का खर्च 79000 करोड़ रूपए होगा. जो कि 66 प्रतिशत बढ़ाया गया है.

  • किसानों को मिलेगी डिजिटल ट्रेनिंग
    इस बार के बजट में किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग देने की बात कही गई है.  इसके जरिए किसानों को खेती करने की नई तकनीक बताई जाएगी.

  • मुफ्त अनाज पर 2 लाख करोड़
    इस बार के बजट में देश में मुफ्त अनाज देने के लिए 2 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया है.

  • पहचान के लिए पैन मान्य
    बजट में कहा गया है कि पहचान के तौर पर अब पैन कार्ड मान्य होगा. इसके अलावा कहा गया है कि कारोबार के क्षेत्र में अब केवाइसी की प्रक्रिया सामान्य की जाएगी.

  • रेलवे को सबसे बड़ा बजट
    रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट दिया है. रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. ये अभी तक का सबसे ज्यादा परिव्यय है.

  • 50 नए एयरपोर्ट 
    इस बार के बजट में कहा गया है कि देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. साथ ही साथ हेलीपोर्ट्स और एयरोड्रम भी बनाए जाएंगे.

  • डिजिटल लाइब्रेबी
    बच्चों और युवओं के लिए डिजिटल लाइब्रेबी बनेगी. नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल तक खोलेंगे. प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में भी पुस्तकें मिलेंगी. राज्यों और उनके लिए प्रत्यक्ष पुस्तकालय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

     

  • 100 साल की रूपरेखा तय
    बजट के जरिए आगामी 100 साल की रूपरेखा तय की गई. इसके अलावा साक्षरता से जुड़े एनजीओ को सहयोग देने की बात कही गई है.

  • हेल्थ में भी बढ़ावा
    हेल्थ क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 157 नर्सिंग कालेज खोले जाएंगे.  इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में नए निवेश को बढ़ाया जाएगा.

  • श्री अन्न योजना की शुरूआत
    मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना शुरूआत की जाएगी और भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन होगा.

  • ग्रीन ग्रोथ सरकार की प्राथमिकता
    बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रीन ग्रोथ सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसके जरिए किसानों को विशेष फंड दिया जाएगा.

     

  • रोजगार पैदा करने पर मोदी सरकार का है फोकस- निर्मला सीतारमण

  • Budget 2023 Live Update: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को दिया धन्यवाद

  • Budget 2023 Live Update: उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही अर्थव्यवस्था
    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है. यह एक शुभ संकेत .

  • अमृत काल का पहला बजट-
    बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये अमृत काल का पहला बजट है और भारत का मस्तक फक्र से ऊंचा है.

  • पहली बार सुबह पेश हुआ बजट
    साल 1999 के पहले तक देश का बजट फरवरी के अंतिम कार्य दिवस पर शाम के पांच बजे पेश होता था. लेकिन तत्कालीन वित्त मंत्री ने यशवंत सिंहा ने ये परंपरा तोड़कर शाम पांच बजे के बजाए सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ कर बजट पेश किया.

  • Budget 2023 Live Update: बजट में किसान सम्मान निधि राशि बढ़ने की उम्मीद है. किसानों को इस समय 6 हजार मिलते हैं जो बढ़कर 8 हजार रुपए हो सकते हैं. इससे 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ होगा.

  • भारत के वित्त मंत्रियों की लिस्ट-
    देश के अभी तक के वित्त मंत्रियों के नाम जिन्होंने भारत का बजट पेश किया है, देखिए उनकी लिस्ट  

    लियाकत अली खान
    आर. के. शंमुखम चेट्टी
    जॉन मथाई
    सी. डी. देशमुख
    टी. टी. कृष्णामचारी
    जवाहर लाल नेहरु
    मोरारजी देसाई
    टी. टी. कृष्णामचारी
    सचिन्द्र चौधरी
    मोरारजी देसाई
    इंदिरा गाँधी
    यशवंतराव चौहान
    चिदम्बरम सुब्रमण्यम
    हरिभाई एम. पटेल
    चौधरी चरण सिंह
    हेमवती नंदन बहुगुणा
    आर. वेंकटरमण
    प्रणब मुखर्जी
    प्रणब मुखर्जी
    वी. पी. सिंह
    राजीव गाँधी
    एन. डी. तिवारी
    शंकर राव चौहान
    मधु दंडवते
    यशवंत सिन्हा
    मनमोहन सिंह
    जसवंत सिंह
    पी. चिदम्बरम
    आई. के. गुजराल
    पी. चिदम्बरम
    यशवंत सिन्हा
    जसवंत सिंह
    पी. चिदम्बरम
    मनमोहन सिंह
    प्रणब मुखर्जी
    मनमोहन सिंह
    पी. चिदम्बरम
    अरूण जेटली
    पीयूष गोयल
    अरूण जेटली
    पीयूष गोयल
    अरूण जेटली
    निर्मला सीतारमण

  • मोबाइल एप पर हिंदी में मिलेगा बजट
    केंद्र सरकार ने आम जनता के लिए बजट को समझने में आसान बनाने के लिए एप लॉन्च किया है. यूनियन बजट मोबाइल एप पर बजट को हिंदी में पढ़ा जा सकता है. हिंदी के साथ  अंग्रेजी में तो है ही. 

  • सबसे कम शब्दों का बजट भाषण 
    सबसे कम शब्दों की दृष्टि से भाषण देखें तो ये साल 1977 में हीरूभाई मुलजीभाई पटेल (Hirubhai Mulljibhai Patel) ने दिया था. ये भाषण मात्र  800 शब्दों का था. ये भाषण शब्दों की दृष्टि से देखें तो इतिहास का सबसे कम शब्दों का भाषण है.

     

  • शब्दों के लिहाज से बजट भाषण देखें तो सबसे ज्यादा शब्दों के बजट भाषण का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के नाम है. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री रहते हुए वर्ष 1991 में कुल 18,650 शब्दों का बजट भाषण दिया था. सबसे ज्यादा शब्दों वाले बजट भाषण की रिकॉर्ड लिस्ट में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का नंबर दूसरा है. जेटली ने 2018 में जो बजट भाषण दिया था, उसमें 18,604 शब्द थे. इस हिसाब से मनमोहन सिंह का नाम पहले स्थान पर आता है.

  • भारत के बजट का पाकिस्तानी कनेक्शन
    भारत का पहला बजट पंडित जवाहर लाल नेहरु की अंतरिम सरकार के वित्त मंत्री और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री लियाकत अली ने पेश किया था. ये बजट लियाकत अली ने 1946 में पेश किया था और भारत पाक बंटवारे के बाद ये पाकिस्तान के पहले पीएम बने.

     

  • Budget 2023 Live: देश में सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने का एक रिकॉर्ड बना है. ये रिकॉर्ड मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ही बनाया है. साल 2020 में उन्होंने 2 घंटे 41 मिनट लंबा भाषण दिया था. इसके बाद भी उनका बजट भाषण पूरा नहीं हुआ था. स्पीच के 2 पेज नहीं पढ़े जा सके थे.

  • बजट जानने के लिए आप Union Budget Mobile App पर भी जा सकते हैं और 

  • Budget 2023 Live: पता हो कि आजाद भारत में मोरारजी देसाई ने सबसे अधिक बार बजट पेश किया था. उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज है. वित्त मंत्री के रूप में मोरारजी देसाई ने 10 बार बजट पेश किया था. 

  • Budget 2023 Live: नए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव की संभावना है. नए स्लैब जोड़े जाने की उम्मीद जताई गई है. टैक्स की दरों में कटौती की भी उम्मीद है. 

  • Budget 2023 Live: बजट में 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' पर फोकस हो सकता है. मोदी सरकार 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर एक्सपोर्ट हब बनाने का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि इसके लिए 4 हजार से लेकर 5 हजार करोड़  तक का फंड दिया जा सकता है.

  • Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से निकल चुकी हैं. करीब 9:00 बजे वो नॉर्थ ब्लॉक पहुंचेंगी. वहां से करीब 9:20 बजे राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगी. राष्ट्रपति भवन से निकलकर सुबह 10:00 बजे संसद भवन पहुंचेंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link