MP के इन जिलों में धड़ल्ले से चल रहा धर्मांतरण का खेल, 56 पादरियों पर लगा आरोप, बीजेपी-कांग्रेस भिड़े
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे का आरोप है क्रिश्चियन पादरी झूठ बोलकर और लालच देकर वनवासियों को धर्मांतरण के जाल में फंसा रहे हैं. लोकल लोग लालच में आकर पादरियों का सहयोग कर रहे हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के आदिवासी वनवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने बड़ा खुलासा किया है. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि प्रदेश के झाबुआ-धार के वनवासी क्षेत्र में धर्मान्तरण का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. आरोप है कि क्रिश्चियन पादरी वनवासियों को लालच देकर धर्मांतरण करवा रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण कर रहे पादरियों की सूची जिला कलेक्टर को सौंपी और धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग की है.
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे का आरोप है क्रिश्चियन पादरी झूठ बोलकर और लालच देकर वनवासियों को धर्मांतरण के जाल में फंसा रहे हैं. लोकल लोग लालच में आकर पादरियों का सहयोग कर रहे हैं.
धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि जो हाल ही में धर्मांतरण विरोधी कानून आया है, उसका इस्तेमाल करते हुए ईसाई मिशनरी को रोका जा सकता है. मिलिंद परांडे ने धर्मांतरण विरोधी कानून के लिए सरकार की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में ये कानून नहीं है उन राज्यों में भी ये कानून लाना चाहिए.
परांडे के बयान के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
भाजपा की बात हो और कांग्रेस अपनी बयानबाजी ना करें, ये तो संभव ही नहीं. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे के बयान के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि प्रदेश में कहीं कोई धर्मांतरण नहीं हो रहा है.बीजेपी अपने स्वार्थ के लिए लोगों को गुमराह करती है. बीजेपी और उनसे जुड़े संगठनों को यही काम आता है.
भाजपा ने यूं दिया जवाब
कांग्रेस के इस तंज पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि अगर हिंदुओं के बेल्ट में चुनाव होते हैं तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंदिर जाते हैं,मुस्लिम बेल्ट में चुनाव होते हैं तो मस्जिद और मजारों में जाते हैं. केरल में चुनाव हो रहे हैं तो चर्च में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने धर्म का पालन करते हैं और हम अपने धर्म की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे.
भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने ये भी कहा कि जबरदस्ती धर्मांतरण नहीं होना चाहिए. गरीब आदिवासी को लोभ-लालच देकर जबरदस्ती धर्मांतरण किया जा रहा है, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप अपने धर्म का पालन कीजिए अगर उसमें कुछ परेशानी होगी तो सरकार आपके साथ खड़ी है. पर अगर किसी गरीब या आदिवासी को लोभ देकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन किया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम जबरदस्ती धर्मांतरण से मध्यप्रदेश का माहौल खराब नहीं होने देंगे.