MP Video: इस ऐतिहासिक धरोहर के मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण में लगे 1 करोड़ 69 लाख, आखिर ऐसी क्या है बात?
MP Video: रतलाम (Ratlam) में इतिहास की धरोहर यानी रणजीत विलास पैलेस (Ranjit Vilas Palace Ratlam) के मुख्य द्वार का 1 करोड़ 69 लाख की राशि से सौंदर्यीकरण का कार्य होने पर बीती रात लोकार्पण किया गया. लोकार्पण के दौरान नजारा देखते ही बनता है. इस दौरान विशेषज्ञों और इंजीनियर की टीम को स्थानीय विधायक ने सम्मानित किया. देखें वीडियो...