नगर सरकार के लिए वोटिंग: 106 साल की दादी ने किया वोट, तो बुजुर्ग ने पैर से दबाई EVM की बटन, VIDEO
Jul 06, 2022, 13:22 PM IST
निगम क्षेत्र में लोकतंत्र को मजबूत बनाने व आम जन में उत्साह भरने के लिए 67 वर्षीय बुजुर्ग जिनके दोनों हाथ व एक कान नहीं है, लेकिन बावजूद केंद्र पर मतदान करने पहुंचे हैं. मतदाता ने हाथ से नहीं पैर से वोट देकर लोकतंत्र की शान को बढ़ाया है, बुजुर्ग दिव्यांग एक रिटायर्ड MPEB के कर्मचारी है. जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने हाथ करंट लगने से कुछ वर्षों पहले गंवा दिये थे. वहीं दूसरी ओर सरलाबाई सूबेदार तोमर नामक 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उनका पड़ोसी पीहू गोस्वामी गोद में उठा कर मतदान करवाने पहुंचा. वहीं नरसिंहपुर जिले में नगरी निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले की करेली नगर पालिका के लक्ष्मी नारायण वार्ड में रहने वाली 104 साल की बुजुर्ग महिला भागवती बाई ने भी मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया. उसी के तरह 95 साल की महिला ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.