उज्जैन में निकला 11 फीट लंबा अजगर, 10 से ज्यादा लोगों ने कंधे पर उठाया, देखिए VIDEO
उज्जैन के तहसील महीदपुर के गांव बिसलखेड़ी में लोगों के होश तब उड़ गए, जब खेत में अजगर दिख गया. अजगर भी कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि 11 फीट लंबा सांप था. उज्जैन से महीदपुर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. अजगर भारी और लंबा होने की वजह से रेस्क्यू में लगा करीब 1 घंटे तक का समय लगा. 5 लोगों की टीम ने बमुश्किल उसे सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया. देखिए VIDEO