VIDEO: 11 साल के बच्चे ने लिख दी 100 कविताओं की किताब
Nov 24, 2020, 14:50 PM IST
उत्तराखंड के मस्तूरी क्षेत्र के केंवतरा निवासी 11 साल के बच्चे मनोज सोनी ने कविता की किताब लिख दी. उसकी किताब का नाम "प्रयास" है. पांचवी कक्षा में पढने वाले मनोज सोनी की कवि बनने की जिज्ञासा ने उसे बाल कवि बना दिया कोरोना काल ने सभी वर्गों के लोगो को बहुत ही नुकसान पहुंचाया है, लॉक डॉउन में सब का काम ठप था. लेकिन मनोज ने इस लॉकडॉउन का बखूबी फायदा उठाया है और रात - दिन अथक प्रयास कर के कविता से भरी पूरी किताब ही लिख दी.