Video: आधी रात को बदमाशों मे किया 1100 केले के पौधों को बर्बाद, किसान का हुआ बुरा हाल!
Jun 21, 2023, 07:36 AM IST
Madhya Pradesh: ठीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम हसनखेड़ी में रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हसनखेड़ी के किसान रेवाराम दल्लू के खेत में केले की फ़सल के करीब 1100 पौधों को काटकर फ़सल को नुकसान पहुंचाया है. किसान ने बताया की 11 माह की फ़सल थी परन्तु अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ऐसा काम किया है, जिससे 3 लाख रूपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में आसपास के किसानों के द्वारा पुलिस थाना ठीकरी व ठीकरी तहसीलदार को लिखित रूप से शिकायत की है. तहसीलदार आलावा का कहना है कि पुलिस के द्वारा जांच की जाएगी जांच होने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी