इस जगह निकला 12 फीट लंबा अजगर, सड़क पर कुछ इस तरह चलने लगा VIDEO
Nov 26, 2022, 15:44 PM IST
इटारसी के समीपस्थ ग्राम नयापुरा गांव से एक विशालकाय अजगर के बार-बार दिखाई देने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल कुछ दिनों से देखने को मिल रहा था. आज ग्रामीणों ने इटारसी के सर्पमित्र रोहित यादव को मोबाइल पर विशालकाय अजगर के गांव में होने की सूचना दी. जिसके बाद अपनी टीम के साथ सर्पमित्र गांव में पहुंचे. तभी गांव के पास ही झाड़ियों में अजगर दिखाई दिया. जब उसे सर्पमित्र द्वारा रेस्क्यू करने के लिये प्रयास किया और उसे झाड़ियों से निकाला तो वह 12 फिट का अजगर निकला. जिसे कड़ी मशक्कत करने के बाद झाड़ियों से निकाला गया. देखिए Video