घर में घुसा 13 फीट लंबा किंग कोबरा सांप, देखिए फिर कैसे हुआ रेस्क्यू VIDEO
Oct 17, 2022, 22:00 PM IST
कोरबा जिले के पसरखेत वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर में एक जहरीला सांप किंग कोबरा पकड़ा गया है. यह जहरीला सांप एक ग्रामीण के घर के पास था. जिसे समय रहते लोगों ने देख लिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे एक घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ लिया. पकड़े गए किंग कोबरा की लंबाई 12.5 फीट है. देखिए खतरना