CG Video: 14 जंगली हाथियों के उत्पात से 5 गांव परेशान, धान-टमाटर और अरहर की फसल हुई बरबाद
CG Video: जशपुर के 5 गांव 14 जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान हैं. यहां तक कि हाथियों ने किसानों की धान, टमाटर और अरहर की फसलों को रौंद कर बरबाद कर दिया है. वहीं वन विभाग जंगली हाथियों को भगाने में जुटा हुआ है. देखें वीडियो...