OMG: खेत में घुसा विशालकाय अजगर, 4 आदमियों ने किया रेस्क्यू VIDEO
Jul 27, 2022, 23:55 PM IST
विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के ग्राम खिरिया में किसान सुरेंद्र दांगी के खेत में एक अजगर दिखाई दिया. जिससे गांव में हड़कंप मच गया. विदिशा में सर्पमित्र फिरोज खान और शानू रैकवार को खबर मिली उन्होंने विदिशा से लगभग 30 किलोमीटर दूर खिरिया जाकर अजगर का रेस्क्यू किया. अजगर इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का है. जिसकी लंबाई 15 फीट है. अजगर को बगीचे से बाहर लाने 4 आदमियों की जरूरत पड़ी. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इसे देखने के लिए लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई. अजगर को अब विदिशा लाकर वन विभाग को सौंप दिया जायेगा. Video