Viral Video: 15 फीट का अजगर देख लोगों के उड़े होश, रेस्क्यू करने में लगे 2 स्नेक कैचर
Feb 12, 2023, 15:22 PM IST
बिलासपुर: कतियापारा बजरंग मंदिर के पास के मोहल्ले में एक अजगर को देखकर लोगों का हड़कंप मच गया,बता दें कि अजगर15 फिट का है. अरपा नदी से मोहल्ले में ये अजगर आया था, ये आज रविवार सुबह की घटना है. फिलहाल रेस्क्यू टीम ने मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा दिया है.