Narendra Hirwani: जब MP के इस खिलाड़ी के सामने ढेर हुए थे WI के दिग्गज, पहले ही मैच में झटके 16 विकेट
Narendra Hirwani: 15 जनवरी को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच जीता था. इस मैच को इसलिए जाता है क्योंकि नरेंद्र हिरवानी ने अपने टेस्ट डेब्यू में 16 विकेट झटके थे.नरेंद्र हिरवानी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इतिहास रच दिया. उन्होंने पहली पारी में 18.3 ओवरों में 61 रन देकर 8 विकेट लिए. दूसरी पारी में उन्होंने 15.2 ओवरों में 75 रन देकर 8 विकेट लिए. हिरवानी के इस प्रदर्शन से भारत ने मैच 255 रनों से जीता. हिरवानी के 16 विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी बरकरार है.